[ad_1]

दशहरा के मौके पर शहर के विश्रामघाट मां चौसट योगिनी मरीह माता मंदिर में दुर्गा सप्तशती का सौ बार पाठ किया गया। जिसके बाद कन्याओं को चुनरी भेंट किया गया। साथ ही महिलाओं को सुहाग के सामान दिए गए।
.
पंडित श्री दुबे ने बताया कि नवरात्रि का पर्व शक्ति की उपसाना का पर्व है। यहां पर मंदिर के व्यवस्थापक के द्वारा हर साल चारों नवरात्रि के पावन अवसर पर मां की पूजा अर्चना की जाती है। अब आगामी दिनों में यहां पर गरबा करने वाली टीमों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि यहां पर नियमित रूप से साधकों के तरफ से पाठ किया जाता है। मान्यता है कि दुर्गा सप्तशती का पाठ मनोवांछित फल प्रदान करता है और इसकी आवृत्तियां महान से महान संकटों को दूर करती हैं।
मंदिर के व्यवस्थापक गोविन्द मेवाड़ा, रोहित मेवाड़ा, जिला संस्कार मंच के जितेन्द्र तिवारी, मनोज दीक्षित मामा, पंडित उमेश दुबे, ज्योतिषाचार्य पंडित गणेश शर्मा, सुनील चौकसे, रामू सोनी, पंकज झंवर और हृदेश राठौर आदि ने कन्याओं को चुनरी भेंट किया
[ad_2]
Source link

