Home मध्यप्रदेश Police raid in Rewa | रीवा में पुलिस की दबिश: नशीली सिरप...

Police raid in Rewa | रीवा में पुलिस की दबिश: नशीली सिरप की बिक्री करते महिला पकड़ाई ; प्लास्टिक के डिब्बों में छिपा रखी थी – Rewa News

34
0

[ad_1]

रीवा के कबाड़ी मोहल्ला में नशीली कफ सिरप की बिक्री करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सीएसपी रितु उपाध्याय ने बताया कि कबाड़ी मोहल्ला निवासी गुड़िया केवट कपड़ो में छिपाकर नशीली कफ सिरफ की बिक्री कर रही थी।

.

सीएसपी ने बताया कि पुलिस ने भारी पुलिस बल के साथ रेड मारी तो महिला पुलिस को देखकर तेजी से अपने घर की ओर भागी। जिसे मौके पर महिला पुलिस ने अभिरक्षा में लिया। अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई तो महिला की पहचान गुड़िया केवट पति दिनेश केवट उम्र 35 वर्ष निवासी कबाड़ी मोहल्ला के रूप में की गई।

महिला पुलिस ने तलाशी ली तो 14 सीसी अवैध नशीली कफ सिरफ बरामद हुई। जिस पर अपराध पंजीबध्द कर मामले को विवेचना में लिया गया। पूछताछ में गुड़िया केवट ने प्लॉस्टिक के डिब्बों में नदी के किनारे नशीली कफ सिरफ छिपाना बताया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तलाश की तो झाड़ियो के पीछे प्लॉस्टिक के दो डिब्बे बरामद हुए। दोनों डिब्बों से कुल 87 सीसी नशीली कफ सिरप बरामद हुई।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here