[ad_1]

पुलिस की टीम अवैध हथियार के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही थी। इसी कड़ी में सिविल सिविल लाइन थाना पुलिस ने शनिवार को एक आरोपी को जेल है। पिछले दिनों आरोपी ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर अवैध कट्टे का वीडियो डाला था। आरोपी
.
कट्टा और एक जिंदा कारतूस जब्त
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की रात सूचना मिली थी कि छतरपुर के परिहार क्रेशर रोड में एक व्यक्ति अपराध करने के इरादे से पिस्तौल लेकर घूम रहा है। पुलिस टीम ने संबंधित स्थान पर जाकर देखा कि तो एक व्यक्ति वहां मौजूद था। जिसकी तलाशी ली गई। जिसके पास एक 315 बोर का देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस पाया गया। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम राज उर्फ इंद्रजीत बुंदेला निवासी आजाद चौक छतरपुर का बताया। आरोपी के पास अवैध 315 बोर कट्टा और एक जिंदा कारतूस जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी करते हुए थाने में सिविल लाइन में आयुध अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया।
सीएसपी अमन मिश्रा ने बताया कि यह व्यक्ति आयतन अपराधी है। इसके खिलाफ पूर्व में 8 अपराध दर्ज है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
[ad_2]
Source link



