Home मध्यप्रदेश Indore: Digvijay Singh’s statement on Aditya Vikram Singh | भतीजे के खिलाफ...

Indore: Digvijay Singh’s statement on Aditya Vikram Singh | भतीजे के खिलाफ एफआईआर पर दिग्विजय बोले: बहुत छोटी घटना थी; कहा- मुगल राज में हिंदू संकट में नहीं था, मोदी राज में कैसे – Indore News

15
0

[ad_1]

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इंदौर में कहा, ‘जिस तरह प्रभु राम ने रावण का वध किया, उसी तरह देश में सद्भाव, अन्याय और अहिंसा के लिए काम करने वालों को भगवान राम का आशीर्वाद मिले, जो इसके खिलाफ काम करें उसके लिए हम सब मिलकर काम करें।’

.

मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘आज का शस्त्र कलम है, जो अहिंसा करे, वो आज का रावण है।’ बीजेपी विधायकों के बयान पर दिग्विजय ने कहा, ‘बीजेपी विधायक की अंदरूनी लड़ाई है। जिन्हें मंत्री पद नहीं मिला, वे नाराज हैं।’ अपने भतीजे पर एफआईआर दर्ज होने पर कहा, ‘बहुत छोटी घटना थी, वह जा रहा था, प्रशासन ने सड़क पर नुक्कड़ नाटक आयोजित किया था, उसे जानकारी नहीं थी, पुलिस अपना काम कर रही है, जो होगा देखा जाएगा।’

दिग्विजय सिंह ने कहा कि थाने में शस्त्र पूजन पर आपत्ति नहीं है, लेकिन वहा किसी एक धर्म का आयोजन होगा तो आपत्ति है, नरेला विधायक पर भ्रष्टाचार का आरोप है, उसकी एफआईआर करवाने थाने जाने पर भाजपा द्वारा सुंदर काण्ड करवा दिया जाता है, थानो में धार्मिक अनुष्ठान हो कोई आपत्ति नहीं है, न्याय सभी को मिलना चाहिए, वहीं आचार्य प्रमोद कृष्णन के बयान पर दिग्विजय सिंह बोले की राहुल गांधी लीडर है, वोट बैंक उनके साथ है, सांसद भी है, बढ़ते रेल हादसों पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि रेल मंत्री ने कवच एप जारी की थी उसका क्या हुआ, गुजरात में रेलवे कर्मचारियों ने ही प्रमोशन पाने के लिए डी रेल करने का प्रयास किया, वही मोहन भागवत के बयान पर दिग्विजय ने कहा की देश का संविधान सभी का है, पूरे देशवासियों को एक रहने का क्यों नही कहते आरएसएस या मोहन भागवत, सनातन की बात करते है तो पूरा विश्व हमारा है, हमारा एक ही नारा है हम पहले भारतीय है, भारतीय संविधान और सनातन एक ही है, कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर पलटवार करते हुए सिंह ने कहा की जब मुगलों का राज था जब अंग्रेजी का राज था, तब हिंदू खत्म नहीं हुआ तो अब हिंदू सम्राट मोदी के राज में हिंदू संकट में कैसे हो सकता है, कैलाश का राज है फिर भी हिन्दू संकट में है, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सभी को आमंत्रित करना चाहिए, हम ईद मिलन और होली मिलन में जाते है। गरबा गुजरात से आई संस्कृति है इसमें सभी जाए एक जुटता नजर आए, वही भोपाल ड्रग्स कांड हमारे लिए देह के युवाओं के लिए खतरे को घंटी है। देश के युवाओं को तीन चीजे बिगड़ रही है ड्रग्स, नासिक से कैप्सूल चलता है, ऑनलाइन गेमिंग से युवा बहुत अधिक लुटा रहे है, हर युवा एक दिन में करोड़ पति बनाना चाहता है, इसे बंद करना चाहिए, तीसरा शराब है इसे भी बंद होना चाहिए।

सरकार की नाक के नीचे ड्रग्स बांट रहा है आप कुछ नही कर पा रहे। एनसीबी गुजरात की पुलिस 15 दिन से वहा रह रहे थे भोपाल पुलिस कमिश्नर को कोई जानकारी नहीं है। यह हमारे लिए बड़ा कलंक है, हमारी राजधानी में सरकार के नीचे ड्रग्स फैक्ट्री चल रही थी। इसमें गुजरात पुलिस को एमपी पुलिस पर भरोसा नहीं था, उन्हे एमपी पुलिस पर मिलीभगत का शक था

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here