Home मध्यप्रदेश Damoh A Cave Entered The Anganwadi Center, Children Got Scared, There Was...

Damoh A Cave Entered The Anganwadi Center, Children Got Scared, There Was Chaos – Damoh News

31
0

[ad_1]

Damoh A cave entered the Anganwadi center, children got scared, there was chaos

गुहैरे को पकड़ता सर्प विशेषज्ञ

विस्तार


दमोह जिले की जबेरा तहसील के ग्राम सिंग्रामपुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक एक में शुक्रवार दोपहर एक जहरीला गुहेरा घुस गया, जिससे बच्चों में दहशत फैल गई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने तुरंत स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी दी और सर्प विशेषज्ञ मुकेश नाथ को बुलाया गया। काफी मशक्कत के बाद गुहेरा को पकड़कर जंगल में छोड़ा गया, जिसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और बच्चों ने राहत की सांस ली।

Trending Videos

यह घटना चिंताजनक है क्योंकि यह आंगनबाड़ी केंद्र जर्जर हालत में है, और सप्ताह भर में यह दूसरी घटना थी जब एक जहरीला जीव केंद्र में घुसा। इससे पहले भी एक जहरीला सांप केंद्र में घुस आया था। आंगनबाड़ी केंद्र के पास खेतीहर भूमि होने की वजह से वहां जहरीले जीव-जंतु बार-बार निकल रहे हैं। सर्प मित्र मुकेश नाथ ने बताया कि यह जहरीला गुहेरा काफी समय से आंगनबाड़ी केंद्र के पास ही छिपा हुआ था। सौभाग्य से उस दिन पास के प्राइमरी मिडिल स्कूल की छुट्टी थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

सिंग्रामपुर के निवासी आशीष राय ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता किरण जैन ने उन्हें फोन करके गुहेरा निकलने की सूचना दी, जिसके बाद सर्प मित्र को बुलाकर उसे पकड़ा गया। इस दौरान वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण भी गुहेरे को देखने के लिए एकत्र हो गए थे। इस घटना ने आंगनबाड़ी केंद्र की जर्जर स्थिति और सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here