Home मध्यप्रदेश Bullet fell while reversing the car, controversy | इंदौर में कार रिवर्स...

Bullet fell while reversing the car, controversy | इंदौर में कार रिवर्स लेने में गिरी बुलेट, विवाद: कार चालक को दो लोगों ने पीटा; केस दर्ज – Indore News

34
0

[ad_1]

इंदौर में कार रिवर्स करने के दौरान बुलेट गिर गई। इस दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। कार चालक के साथ युवकों ने मारपीट की। शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

.

भंवरकुआं थाना पुलिस ने फरियादी राज गुप्ता (22) निवासी विष्णुपुरी एनेक्स की शिकायत पर राज, मयंक के खिलाफ केस दर्ज किया है। घटना कौटिल्य एकेडमी के पीछे चाय जायका दुकान के पास ट्रासंपोर्ट नगर की है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि वो अपनी कार को पार्किंग में साइड से लगा रहा था। तभी कार रिवर्स करते समय एक बुलेट क्रमांक एमपी 09 क्यूडब्ल्यू 7459 गिर गई।

इस पर चाय जायका दुकान से निकलकर दो व्यक्ति आए कहा कि गाड़ी देखकर क्यों नहीं चलाता और गाली देने लगे। गाली देने से मना करने पर एक व्यक्ति ने मारपीट की। जिससे मुंह, कान में चोट आई है। दोनों ने रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here