Home मध्यप्रदेश All India Poets Conference on 16 October in Indore | अ.भा कवि...

All India Poets Conference on 16 October in Indore | अ.भा कवि सम्मेलन 16 अक्टूबर को इंदौर में: अग्रसेन महासभा के आयोजन में कवि और गीतकार देंगे शानदार प्रस्तुतियां – Indore News

40
0

[ad_1]

श्री अग्रसेन महासभा शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में देश के वीर जवानों के नाम सांस्कृतिक एकता और सामाजिक समरसता के लिए बुधवार,16 को अ.भा.कवि सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है। ये आयोजन शाम 7 बजे से बास्केट बॉल कॉम्प्लेक्स में होगा। इसमें कई हास्य व्यंग्य क

.

महासभा अध्यक्ष सीए एस.एन.गोयल और सचिव ओम अग्रवाल ने बताया कवि सत्यनारायण सत्तन की अध्यक्षता में भोपाल की गीत एवं गजलकार अंजुम रहबर, नई दिल्ली के व्यंग्यकार डॉ.प्रवीण शुक्ला, नई दिल्ली की गीतकार डॉ.कीर्ति काले और वाराणसी के हास्य रस सम्राट डॉ.अनिल चौबे शरद पूर्णिमा की चांदनी रात में अपनी रचनाओं से इंदौर के प्रबुद्ध श्रोताओं और समाजबंधुओं को काव्यांजलि समर्पित करेंगे। देवास के कवि शशिकांत यादव अपनी अनूठी अदाओं से संचालन कर इस कवि सम्मेलन को नई ऊंचाई प्रदान करेंगे। आयोजन स्थल पर महिला-पुरुषों के लिए और परिवार के साथ आने वालों के लिए अलग व्यवस्था की गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here