[ad_1]
जंगली हाथियों की वजह से हाईवे बाधित
उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में शुक्रवार रात जंगली हाथियों ने स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया। हाईवे पर हाथियों के खड़े होने की जानकारी मिलते ही बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अधिकारी, कर्मचारी और हाथी दल मौके पर पहुंचे। जिसके बाद कड़ी मशक्कत करने के बाद ह
.
स्टेट हाईवे पर 25 हाथियों ने जमाया डेरा
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र से होकर जाने वाले स्टेट हाईवे ताला-बरही मार्ग में पतौर कोर क्षेत्र और पनपथा के बीच हाईवे में हाथियों का झुंड दिखाई दिया। हाथियों के झुंड में लगभग 25 हाथी थे। हाथियों ने अपना डेरा हाईवे और उससे जुड़े जंगल में जमा लिया था। जिसके बाद हाईवे में आवागमन रोक दिया गया।

सुरक्षा को लेकर रोका गया आवागमन
जंगली हाथियों की निगरानी में जुटी बीटीआर टीम
सूचना पर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर, पनपथा, ताला और हाथी दल की टीम ने जंगली हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा। शुक्रवार रात 11 बजे आवागमन शुरू हुआ। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर क्षेत्र के अधिकारी अर्पित मैराल ने बताया कि सड़क पर हाथियों की जानकारी मिली थी। पतौर, ताला, पनपथा की टीम मौके पर पहुंची। सुरक्षा को लेकर आवागमन भी रोका गया था। जंगली हाथियों पर निगरानी की जा रही है।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की टीम ने जंगली हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा
[ad_2]
Source link

