[ad_1]
![]()
भिंड के रिदौली गांव में खेत पर बकरी चराने गई महिला हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। महिला का चेहरा और पैर बुरी तरह झुलस गए। महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना शुक्रवार सुबह नौ बजे की है।
.
जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय मंजू पत्नी दशरथ बाल्मीकि निवासी रिदौली थाना अटेर सुबह नौ बजे खेत में बकरी चरा रही थी। बताया जाता है कि खेत से होकर निकली हाईटेंशन लाइन जमीन से महज पांच से छह फीट ऊंची है। जब बकरियां खेतों में भाग रही थी तब उसको पकड़ने मंजू गई तो वह करंट की चपेट में आ गई। परिवार जन उपचार के लिए मंजू को जिला अस्पताल लेकर आए। यहां चिकित्सकों ने गहन चिकित्सा ईकाई में भर्ती कराकर उपचार शुरू कर दिया।
दो माह पहले भी हो चुकी घटना
ग्रामीणों से बातचीत की गई उन्होंने बताया, कि दो माह पहले महिला के बेटे को भी इसी लाइन की चपेट में आने से करंट लग गया था। ग्रामीणों का कहना है, कि हाईटेंशन लाइन को ऊंचा करने के लिए कई बार बिजली कंपनी के अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन टीम द्वारा लाइन को ऊंचा नहीं किया गया। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।
[ad_2]
Source link

