Home मध्यप्रदेश Two accused arrested for selling illicit liquor | अवैध शराब बेचते दो...

Two accused arrested for selling illicit liquor | अवैध शराब बेचते दो आरोपी गिरफ्तार: आबकारी विभाग ने की कार्रवाई; 10 लीटर शराब के साथ बाइक जब्त की – Chhatarpur (MP) News

35
0

[ad_1]

छतरपुर में आबकारी विभाग ने अवैध शराब बेच रहे 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 10 लीटर शराब और एक बाइक जब्त की गई है। जब्त सामग्री की कुल कीमत 1 लाख 20 हजार रुपए बताई जा रही है।आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया

.

दरअसल पुलिस को सूत्रों से पता चला कि एक व्यक्ति अवैध शराब लेकर विक्रय करने आ रहा है। सूचना मिलने पर आरोपी को दोपहर 1 बजे महोबा बाइपास के पास फोरलेन से दबोच लिया गया। आरोपी अखिलेश राय के पास से 5 लीटर देशी-विदेशी शराब जब्त की गई है।

आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज आरोपी अखिलेश राय ने बताया कि वह नारायणपुरा मोहल्ले में रहने वाले दीपक पाटकर के पास शराब लेकर जा रहा था। विभाग ने नारायणपुरा मोहल्ला पहुंचकर दीपक पाटकर के घर पर दबिश दी और उसके घर से भी 5 लीटर अवैध शराब जब्त की है। आबकारी विभाग ने दो आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

2 अक्टूबर को 9 प्रकरण दर्ज किए गए थे आबकारी विभाग के उपनिरीक्षक जीतेन्द्र शर्मा ने बताया कि आज दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 10 लीटर शराब और एक बाइक जब्त की है जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 20 हजार रुपए आंकी गई है। इसके पहले 2 अक्टूबर से आबकारी विभाग ने पूरे जिले में अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत 2 अक्टूबर को ढाबों पर जांच की गई थी जिसमें 9 प्रकरण दर्ज किए गए थे। इसी तरह 6 अक्टूबर को गढ़ा संदना ग्राम में 40 लीटर अवैध शराब जब्त की गई थी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here