Home मध्यप्रदेश Rampur police station of Morena caught illegal liquor | अवैध शराब पर...

Rampur police station of Morena caught illegal liquor | अवैध शराब पर रामपुर पुलिस की कार्रवाई: चेकिंग के दौरान कार से जब्त की 14 पेटी अवैध शराब; एक आरोपी गिरफ्तार – Morena News

39
0

[ad_1]

मुरैना जिले की रामपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई कर 14 पेटी अवैध शराब के साथ एक कार को जब्त किया है। मामले में शराब का परिवहन करने वाले एक आरोपी को भी मौके से गिरफ्तार किया गया है।

.

बता दें कि, त्योहारों का सीजन शुरू होते ही जिले में अवैध शराब और जुए का कारोबार को रोकने के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को रामपुर थाना प्रभारी पारथ सिंह परिहार ने चेकिंग के दौरान 14 पेटी अवैध शराब की पकड़ी।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रामपुर-विजयपुर मार्ग पर सिल्वर कलर की वाक्स वैगन पोलो कार में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर कार (DL AV5259) को रोका।

इस दौरान कार सवार दो लोगाें में से एक युवक फरार हो गया। पुलिस ने दूसरे आरोपी अरविंद पिता शिवकुमार सिकरवार को पकड़ लिया। वहीं वरुण उर्फ सुभाष गुर्जर फरार हो गया।

14 पेटी अवैध शराब के साथ एक कार को जब्त किया गया है।

14 पेटी अवैध शराब के साथ एक कार को जब्त किया गया है।

2 लाख 90 हजार रुपए का सामान जब्त

थाना प्रभारी पारथ सिंह परिहार ने बताया कि पुलिस ने मौके से आरोपी के कब्जे से एक काले रंग का सैमसंग मोबाइल भी पकड़ा है। शराब, मोबाइल और कार मिलाकर कुल 2,90,000 रुपए का सामान जब्त किया गया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here