Home मध्यप्रदेश Navratri festival concludes in Shajapur | शाजापुर में नवरात्रि पर्व का समापन:...

Navratri festival concludes in Shajapur | शाजापुर में नवरात्रि पर्व का समापन: मां भवानी को भक्तों दी विदाई, जयकारे से गूंज उठा पंडाल – shajapur (MP) News

30
0

[ad_1]

शाजापुर में नवरात्रि पर्व का पूर्णाहुति के साथ शुक्रवार को समापन हुआ। इस दिन मां आदिशक्ति की आराधना के लिए सबह से लेकर देररात तक शहर के देवी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ जुटी रही। 9 दिवसीय नवरात्रि के समापन पर मां के नौवे स्वरूप सिद्धिदात्री की पू

.

गौरतलब है कि 03 अक्टूबर से मां भवानी की भक्ति का पर्व शारदीय नवरात्रि शुरू हुआ था और भक्त मां को मनाने के लिए तरह-तरह के जतन भी कर रहे थे। इसी के चलते किसी ने मन्नत के चलते नंगे पैर रहकर अपनी आस्था का परिचय दिया तो किसी ने उपवास रहकर मां की भक्ति कर आराधना की। वहीं नवरात्रि के समापन पर नगर के दुपाड़ा रोड स्थित चामुंडा माता, कसेरा बाजार स्थित रूपामाता, बिजासन माता मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों में मां का आकर्षक श्रृंगार किया गया।

मंदिर में उमड़ी आस्था की भीड़

नवरात्रि के आखिरी दिन नवमी पर शहर के सभी देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ दर्शन-पूजन के लिए उमड़ पड़ी। इस दौरान शहर के प्रसिद्ध मां राजराजेश्वरी माता मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों में भक्तों का अल सुबह से लेकर देररात तक तांता लगा रहा। मंदिरों में मां की प्रतिमा का आकर्षक श्रृंगार किया गया और भक्तों ने मंदिर में हवन पूजन कर सुख और समृद्धि की कामना की।

शहर में लगभग 100 से अधिक स्थानों पर विद्युत से सुसज्जित पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा विराजित कर आराधना की जा रही थी। जिसका नवरात्रि के साथ समापन हो गया है। नवरात्रि के समापन पर कई लोगों ने मां भवानी की प्रतिमा को विसर्जित किया। जबकि कल शनिवार को पंडालों में विराजी सभी देवी प्रतिमाएं विधि-विधान के साथ विसर्जित की जाएंगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here