[ad_1]

प्रेमसुख पाटीदार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भोपाल में हुए ड्रग्स कांड में मुख्य आरोपी हरीश आंजना के खास कहे जाने वाले प्रेमसुख पाटीदार को आज मंदसौर पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। उसे पैर में गोली लगी है। बताया जा रहा है कि पुलिस पूछताछ से बचाने के लिए खुद प्रेमसुख पाटीदार स्वयं अपने पैर पर गोली मारकर अफजलपुर थाने पहुंचा था, जहां से उसे अभिरक्षा में लेकर जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां आरोपी प्रेमसुख का इलाज जारी है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्टल भी जब्त की है।
बता दें कि भोपाल में गुजरात एटीएस द्वारा पकड़ी गई 1,814 करोड़ की एमडी ड्रग व केमिकल के मामले में गुजरात एटीएस मंदसौर आकर जिले के माल्या खेरखेड़ा निवासी हरीश आंजना को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। हरीश आंजना ने पूछताछ में प्रेमसुख पाटीदार का नाम बताया गया था, जिसमें हरीश आंजना ने एटीएस को बताया था कि प्रेमसुख पाटीदार अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग को ठिकाने लगाने का काम करता था। मामले में नाम आने के बाद से ही आरोपी प्रेमसुख पाटीदार फरार चल रहा था, जिसकी तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई थी।

अफजलपुर थाना परिसर से प्रेमसुख को घायल अवस्था में किया गिरफ्तार
आरोपी प्रेमसुख पाटीदार को शुक्रवार दोपहर अफजलपुर थाने पहुंचा। यहां उसके पैर में पहले से ही गोली लगी हुई थी। पुलिस ने प्रेमसुख पाटीदार से पिस्टल जब्त कर उसको अभिरक्षा में लिया और घायल अवस्था में उसे जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां प्रेमसुख का इलाज जारी है।
पुलिस पूछताछ से बचाने के लिए खुद ने मारी गोली
सूत्रों की माने तो आरोपी प्रेमसुख पाटीदार ने पुलिस पूछताछ से बचाने के लिए अफजलपुर थाने पहुंचकर परिसर में खुद के पैर में गोली मारकर सरेंडर कर दिया। जहां पुलिस ने उसके पास से पिस्टल जब्त कर उसे गिरफ्तार किया।
मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि पुलिस ने आरोपी प्रेमसुख पाटीदार को पकड़ा है। वह एनसीबी और अन्य एजेंसियों के केस में वांछित था। मंदसौर पुलिस इसकी तलाश कर रही थी। एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि इसने पुलिस की पूछताछ से बचने के लिए खुद से पैर पर गोली मारकर थाने आ गया। इसे अभी जिला अस्पताल में एडमिट किया गया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। इलाज के बाद आरोपी से पूछताछ कर साथियों की जानकारी ली जाएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पिछले सप्ताह हुआ था भोपाल में ड्रग फैक्ट्री का खुलासा
गुजराट एटीएस और दिल्ली एनसीबी की संयुक्त टीम ने पिछले सप्ताह पांच-छह अक्तूबर को बगरौदा स्थित एक फैक्ट्री पर छापा मारा था। टीम ने यहां से 1,814 करोड़ रुपये की एमडी ड्रग जब्त और कच्चा माल जब्त किया था। इस मामले में भोपाल के अमित चतुर्वेदी, नासिक के सान्याल बाने और मंदसौर के हरीश आंजना को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के दौरान हरीश आंजना ने जांच एजेंसियों को बताया था कि फैक्ट्री में बनाई जाने वाली एमडी ड्रग को उसने मंदसौर निवासी प्रेमसुख पाटीदार की मदद से ठिकाने लगाया था। उसके बाद से सभी एजेंसियां प्रेमसुख पाटीदार की तलाश कर रही थी। जिला अस्पताल में भर्ती प्रेमसुख की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए अस्पताल परिसर में भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।
[ad_2]
Source link

