[ad_1]
![]()
दशहरा पर्व पर इस बार मुरैना जिले के प्रभारी मंत्री करण सिंह वर्मा मुरैना आएंगे और दशहरे के अवसर पर शस्त्र पूजन करेंगे। इस मौके पर उनके साथ मंत्री एदल सिंह कंसाना और अन्य भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। बता दें कि, यह पहला मौका है कि दशहरा पर्व पर जि
.
अभी तक जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन में शस्त्र पूजन किया जाता रहा है। दरअसल, कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा था कि इस दशहरे में प्रभारी मंत्री अपने क्षेत्र में शस्त्र पूजन करना सुनिश्चित करें।
कृषि मंत्री रहेंगे मौजूद जानकारी के अनुसार इस बार दशहरा पर्व के अवसर पर प्रभारी मंत्री के साथ में कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इस मौके पर प्रभारी मंत्री ठीक उसी प्रकार शस्त्र पूजन करेंगे जिस प्रकार से अभी तक पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टर द्वारा पूजन किया जाता रहा है।
पुलिस लाइन में विशेष इंतजाम प्रभारी मंत्री के आने के कारण पुलिस लाइन में इस आयोजन के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। आधा दर्जन से अधिक पगड़ियों का इंतजाम किया जा रहा है, जो अतिथियों को पहनाई जाएंगी। इस आयोजन के लिए विशेष साज सज्जा की भी व्यवस्था की जा रही है।
[ad_2]
Source link

