Home मध्यप्रदेश Chhatarpur: Entered The House To Settle The Matter And Beat The Girl...

Chhatarpur: Entered The House To Settle The Matter And Beat The Girl – Amar Ujala Hindi News Live

33
0

[ad_1]

Chhatarpur: Entered the house to settle the matter and beat the girl

छतरपुर में युवती ने पांच लोगों पर मारपीट के आरोप लगाए हैं।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


छतरपुर थाना सिविल लाइन के अंतर्गत ग्राम मौराहा में दुष्कर्म के मामले में राजीनामा के लिए न मानने पर तीन लोगों पर गोली चलाने की घटना हुई थी, जिसमें एक की मौत हो गई और दो घायल हैं। इसी मामले में आरोपी ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस पूरे मामले की जांच अभी पूरी भी नहीं हो पाई कि एक और मामला राजीनामा के लिए दबाव बनाने के लिए घर में घुस कर युवती के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। फरियादिया के अनुसार पुलिस द्वारा रिपोर्ट नहीं लिखी गई। 

Trending Videos

जानकारी के अनुसार थाना गढ़ीमलहरा के अंतर्गत ग्राम गुरसारी में दो यादव परिवारों के बीच जमीन संबंधी मामले को लेकर खूनी संघर्ष हुआ था, जिसमें एक पक्ष पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ था और इसी मामले में आरोपी जेल में है। आरोपियों की जमानत कराने के लिए राजीनामा हेतु दबाव बनाने के लिए विरोधी पक्ष ने घर में घुस कर अकेली युवती को पाकर उसके साथ मारपीट की जिससे उसके सिर में चोटे आईं। घायल युवती ने बताया कि जयहिंद यादव, राजेंद्र यादव, जगदीश यादव, गोविंद यादव, मुन्नी यादव उसके घर आए और हत्या के प्रयास के मामले में राजीनामा करने के लिए दबाव बनाने लगे और यह भी धमकी दी कि जिस तरह तुम्हारे माता पिता की मारपीट की थी वही हाल तुम्हारा करेंगे, नहीं तो राजीनामा कर लो। लेकिन युवती ने इस बात का विरोध किया तो उक्त लोगों ने युवती को अकेली पाकर उसके साथ जमकर मारपीट की।

घायल युवती ने बताया कि पांच लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही। लेकिन गढ़ीमलहरा पुलिस ने मात्र तीन लोगों के नाम एफआईआर दर्ज की है, जबकि उसने पांच लोगों के नाम एफआईआर में लिखाए थे। आखिर पुलिस इस तरह का व्यवहार पीड़ितों के साथ करती रहेगी।

टीआई का फोन बंद

जब इस संबंध में गढ़ीमलहरा टीआई डीके सिंह से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था। एसडीओपी नौगांव चंचलेश मरकाम से चर्चा की गई तो उनका कहना था कि मुझे जानकारी नहीं है। ऐसा कोई मामला है तो घायल युवती यहां भी शिकायत कर सकती है। मैं उसकी बात सुनूंगा।

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here