Home मध्यप्रदेश 18 lakh rupees were stolen by selling a sold plot | बिक...

18 lakh rupees were stolen by selling a sold plot | बिक चुके प्लॉट का सौदा कर 18 लाख रुपए हड़पे: ​​​​​​​किसान से महिला और उसके बच्चों ने किया फ्रॉड, एफआईआर – Gwalior News

13
0

[ad_1]

ग्वालियर के माधौगंज थाने में चार आरोपियों पर केस हुआ है।

ग्वालियर में जमीन का सौदा कर एक किसान को चार ठगों ने 18 लाख रुपए की चपत लगा दी। आरोपियों ने कम्पू थाना क्षेत्र के चौरसिया कॉलोनी गुढ़ा में जमीन बेचने का झांसा देकर ठगी की वारदात की, जबकि यह जमीन पहले ही एक महिला को बेची जा चुकी थी।

.

ठगी का पता चलते ही शुक्रवार को किसान थाने पहुंचा। पुलिस ने किसान की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

कंपू थाना सर्कल के एडिशनल एसपी गजेंद्र वर्धमान ने बताया कि कंपू बजरिया में रहने वाले किसान शिवेंद्र प्रताप सिंह ने थाने आकर शिकायत की है। बताया कि कुछ समय पहले रामदेवी कुशवाह पत्नी प्रकाश कुशवाह, रामदेवी के बेटा सुदीप, बेटी आशा और दामाद संजय कुशवाह से एक प्लॉट का एग्रीमेंट 35 लाख रुपए में किया था। एडवांस 18 लाख रुपए दिए थे। बाकी रुपए रामदेवी को रजिस्ट्री कराने के समय देना तय हुआ था। लेकिन, इसके बाद से आरोपी आजकल की कहकर चक्कर लगवा रहे हैं।

ठग घर छोड़कर हुए फरार, पुलिस कर रही तलाश

समय ज्यादा निकलने पर पीड़ित ने जानकारी की तो पता चला कि जिस प्लॉट का एग्रीमेंट किया है, उससे पहले इसका एग्रीमेंट अंजू राजपूत से किया गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here