[ad_1]
राजगढ़ जिले के सुठालिया में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर स्थानीय महावीर आश्रम बड़ा बाग पर गरबा उत्सव समिति ने बुधवार रात को गोविंद सोनी म्यूजिकल ग्रुप की थाप पर लाइव भजन संध्या और गरबा का आयोजन किया गया। जिसमें भजन गायिका सपना राय ने माता रानी के भजनों
.
कार्यक्रम की शुरुआत सोनी ने गणेश वंदना से की। वहीं राय ने अंगना पधारो महारानी मोरी शारदा भवानी पंखिड़ा ओ पंखिड़ा, मां सबसे बड़ा तेरा नाम ओ शेरावाली आदि भजनों पर प्रस्तुति दी। रात 9 बजे से शुरू हुई भजन संध्या देर रात तक चलती रही।
इस दौरान युवतियों व छोटी- छोटी बच्चियों ने गरबा किया।

गरबा करती युवतियां
[ad_2]
Source link

