Home मध्यप्रदेश Three young cricketers from Seoni included in divisional cricket team | सिवनी...

Three young cricketers from Seoni included in divisional cricket team | सिवनी के तीन युवा क्रिकेटर संभागीय क्रिकेट टीम में शामिल: राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा, 14 से 18 अक्टूबर तक बुढ़ार में होगा आयोजन – Seoni News

34
0

[ad_1]

सिवनी के नवोदित क्रिकेटर रूसिल खेड़ीकर, वैदिक सराठे और शब्बीर मुस्तफा का चयन जबलपुर संभागीय क्रिकेट टीम में किया गया है। ये तीनों राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना खेल प्रदर्शन करेंगे। जिसमें भाग लेने के लिए तीनों खिलाड़ी कोच के साथ 13 अक्टूबर को बुढ

.

बेस्ट बॉलर का खिताब जीतने वाले तीनों खिलाड़ियों का हुआ चयन

जिला क्रिकेट टीम के कोच आशीष दीक्षित ने बताया कि छिंदवाड़ा में आयोजित संभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बेस्ट बॉलर का खिताब जीतने वाले रूसिल खेड़ीकर, वैदिक सराठे और शब्बीर मुस्तफा का चयन 14 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक बुढ़ार (शहडोल) में आयोजित राज्य स्तरीय शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता में हुआ है। ये तीनों जबलपुर संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे।

वैदिक सराठे

वैदिक सराठे

जिला शिक्षा अधिकारी ने खिलाड़ियों को बधाई दी

खिलाड़ियों के चयन पर जिला शिक्षा अधिकारी एसएस कुमरे, क्रीड़ा अधिकारी जस्सी थॉमस, मनीष मिश्रा, अनुराग तिवारी, टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी अब्दुल काबिज खान, बॉयज क्लब के ओनर आसिफ पटेल, कोच कलाम खान सहित सभी ने बधाई दी है। साथ ही आगामी प्रतियोगिता में बेहतर खेल प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।

वैदिक सराठे

वैदिक सराठे

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here