Home मध्यप्रदेश Crowd of devotees gathered at Durga Pandal in Dindori | डिंडौरी में...

Crowd of devotees gathered at Durga Pandal in Dindori | डिंडौरी में दुर्गा पंडाल में उमड़ी भक्तों की भीड़: आरती में भाव विभोर दिखीं मातृशक्ति, सुरक्षा के लिए पुलिस कर रही गश्त – Dindori News

15
0

[ad_1]

डिंडोरी:नवरात्रि पर्व पर शाम होते ही दुर्गा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन करने के उमड़ने लगती है। आरती के समय तो युवतियां अचानक भाव खेलती दिख रही हैं। सुरक्षा के लिए दुर्गा पंडाल ,चौक चौराहे में पुलिस बल तैनात है ।

.

माता के दरबार में भक्तों की उमड़ी भीड़।

माता के दरबार में भक्तों की उमड़ी भीड़।

आरती के समय भाव खेलती युवतियां

आरती का समय होते ही मुख्य बस स्टैंड के बगल में विराजित काली जी की प्रतिमा के दर्शन के लिए सैकड़ों की संख्या में भक्त उमड़ते है और जैसे ही मां की आरती शुरू होती है तो कुछ युवतियां भाव खेलती नजर आ रही। वहां मौजूद भक्त ताली बजा बजा कर आरती कर रहे हैं। आयोजकों ने बताया कि करीब 50 वर्षों से हर वर्ष यहां काली माता की प्रतिमा ही बैठाई जा रही है। प्रतिमा की ऊंचाई लगभग 22 फिट की है।वही गल्ला मंडी में विराजित माता की मूर्ति की ऊंचाई शहर में सबसे ज्यादा 24 फीट की है।

माता के दरबार में आरती की तैयारी में जुटे आयोजक।

माता के दरबार में आरती की तैयारी में जुटे आयोजक।

पंडालों के आसपास पुलिस कर रही गश्त

सिटी कोतवाली निरीक्षक गिरवर उई के ने बताया कि नगर में करीब 28 जगह सार्वजनिक दुर्गा पंडाल है। एक व्यक्तिगत अपने घर में रखे हुए है। तो सभी जगह पुलिस गश्त कर रही है। महिला पुलिस की ड्यूटी दुर्गा पंडालों में लगाई गई। जिससे सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here