[ad_1]
विदिशा कलेक्टर रोशन कुमार सिंह बुधवार को गुलाबगंज में औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ग्राम वन जागीर के आंगनबाड़ी केंद्र, उचित मूल्य दुकान एवं सहकारिता समिति का निरीक्षण किया।
.
गुलाबगंज पहुंचकर कलेक्टर ने सी एम राइज स्कूल छात्र-छात्राओं से शिक्षकों के पढ़ाने के तरीके के बारे में पूछताछ की और रिकॉर्ड की जांच की। उन्होंने छात्रों को नियमित रूप से स्कूल आने और पढ़ाई पर ध्यान देने की समझाइश भी दी।
कलेक्टर अमले के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुलाबगंज भी पहुंचे जहां पर उन्होंने मरीजों एवं मेडिकल ऑफिसर से बात की और स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही उन्हें सुधारने और कार्य तेजी से करने के संबंध में निर्देश दिए।
बालाजी कृषि केंद्र का निरीक्षण करने के बाद आखिर में कलेक्टर रकोली गांव में स्थित गौशाला पहुंचे। जहां उन्होंने गौ शाला परिसर का निरीक्षण किया और गायों को खिलाए जाने वाले चारे की जांच की। इस दौरान व्यवस्थाओं में पाई गई लापरवाही को लेकर संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। साथ ही सुधार करने के लिए जरूरी निर्देश भी दिए।


[ad_2]
Source link



