Home मध्यप्रदेश Brahmin society demanded death penalty for the rapist father and son |...

Brahmin society demanded death penalty for the rapist father and son | ब्राह्मण समाज ने की बलात्कारी पिता-पुत्र को फांसी की मांग: पिता ने बेटी से किया रेप, मदद मांगी तो बड़े भाई ने भी किया रेप – Shivpuri News

34
0

[ad_1]

जिले में बुधवार को ब्राह्मण समाज सेवा समिति ने रेप के आरोपी पिता-पुत्र को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है। इस मामले में समिति ने करैरा एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा है।

.

दरअसल, दिनारा थाना क्षेत्र में एक 15 साल के नाबालिग के सात पिता उसके पिचा और पुत्र ने रेप किया था। नाबालिग की शिकायत के बाद पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है।

पिता-पुत्र को फांसी की मांग

समिति के अध्यक्ष सूरज चौबे ने बताया कि दिनारा क्षेत्र में एक कुंठित मानसिकता के व्यक्ति ने अपनी नाबालिग सगी बेटी के साथ कई बार दुष्कर्म किया। जब नाबालिक बच्ची ने अपने भाई को इस बारे में बताया तो उसने भी बहन के साथ दुष्कर्म किया। मामला सामने आने के बाद दिनारा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। दोनों आरोपियों ने अपना जुल्म स्वीकार कर लिया। यह कुकर्म पिता ने अपनी बेटी और एक भाई ने अपनी बहिन के साथ किया हैं। दोनों ने पवित्र रिश्ते को शर्मसार किया है। इसी के चलते आज ब्राह्मण समाज ने दोनों आरोपी पिता-पुत्र को फांसी की सजा देने की मांग की हैं। जिससे दुष्कर्म जैसे घिगोंने कृत्य पर अंकुश लगाया जा सके और समाज में एक मिशाल कायम हो सके।

इस मामले में करैरा एसडीओपी शिवनारायण मुकाती का कहना हैं कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका डीएनए कराकर जेल भेज दिया हैं। आगे की कार्यवाही न्यायालय में पूर्ण होगी।

ये था मामला

दिनारा थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपनी पत्नी के छोड़ देने के बाद पिछले तीन वर्षों में अपनी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ कई बार दुष्कर्म किया। जब नाबालिग ने यह बात अपने बड़े भाई को बताई तो भाई भी बहन के कई बार रेप की वारदात को अंजाम देने लगा था। जिसके बाद 5 अक्टूबर 2024 नाबालिग ने पिता द्वारा की गई जबरजस्ती और बात न मानने पर हुई मारपीट के बाद मझले भाई से यह बात बताई थी। तब मझले भाई ने बहन के साथ इसकी शिकायत दिनारा थाने में दर्ज कराई गई। दिनारा थाना पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया था।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here