Home मध्यप्रदेश The Star Of Ujjain City Reaches Bigg Boss, If He Wins The...

The Star Of Ujjain City Reaches Bigg Boss, If He Wins The Show Then The Name Of Ujjain Will Be Bright. – Madhya Pradesh News

34
0

[ad_1]

MP: टेलीविजन इंडस्ट्री में अपनी प्रतिभा और अभिनय कौशल के लिए जाने जाते विवियन डीसेना की बिग बॉस में एंट्री हो गई है। विवियन का करियर काफी सफल रहा है और उन्होंने मधुबाला- एक इश्क एक जुनून और शक्ति – अस्तित्व के एहसास की जैसे कई हिट शो किए हैं।


The star of Ujjain city reaches Bigg Boss, if he wins the show then the name of Ujjain will be bright.

विवियन डीसेना
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

Trending Videos



विस्तार


शहर का एक मशहूर नाम विवियन डीसेना टेलीविजन इंडस्ट्री में अपनी प्रतिभा और अभिनय कौशल के लिए जाने जाते हैं। उनका जन्म 28 जून 1988 को मध्यप्रदेश के उज्जैन में हुआ था। विवियन ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी, लेकिन उन्हें असली पहचान तब मिली जब उन्होंने टेलीविजन धारावाहिक प्यार की ये एक कहानी में मुख्य भूमिका निभाई। इस शो ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया।

Trending Videos

विवियन का करियर काफी सफल रहा है और उन्होंने मधुबाला- एक इश्क एक जुनून और शक्ति – अस्तित्व के एहसास की जैसे कई हिट शो किए हैं। उनकी अभिनय शैली और आकर्षक व्यक्तित्व ने उन्हें प्रशंसकों का दिल जीतने में मदद की। विवियन ने अपने करियर के दौरान कई पुरस्कार भी जीते हैं जो उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण को दर्शाता है। उनकी निजी जिंदगी भी काफी दिलचस्प है। अपने करियर के साथ-साथ विवियन ने खेल और फिटनेस जैसे अपने शौक पर भी ध्यान दिया है।

वह एक जुनूनी फुटबॉल खिलाड़ी हैं और अपनी फिटनेस व्यवस्था को लेकर काफी गंभीर हैं। अब जब वो बिग बॉस में आ रहे हैं तो उनके फैंस उनकी जर्नी देखने के लिए बेताब हैं। उज्जैन का ये सुपरस्टार अब नई चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार है और उनकी कहानी अभी भी नई शुरुआत से भरी हुई है। उम्मीद है की इस बार भारत वर्ष में सबसे पसंद किए जाने वाले धारावाहिक बिग बॉस के 18वें सीजन का विजेता बनकर विवियन डिसेना उज्जैन शहर का नाम रोशन करे और ट्रॉफी उज्जैन शहर के नाम दर्ज करवाए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here