Home मध्यप्रदेश Rs 2.60 lakh stolen from shop, VIDEO | लोहा व्यापारी की दुकान...

Rs 2.60 lakh stolen from shop, VIDEO | लोहा व्यापारी की दुकान से 2.60 लाख कैश चोरी: CCTV में कैद चोर, दो मिनट में थैला लेकर फरार हुआ, पुलिस तलाश में जुटी – Gwalior News

36
0

[ad_1]

लोहिया बाजार के व्यापारी की दुकान से थैला चोरी कर भागते हुए चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ।

ग्वालियर में एक लोहा व्यापारी की दुकान से चोर ने महज 2 मिनट में 2.60 लाख रुपए से भरा बैग चुरा लिया। घटना सोमवार शाम 4 बजे की है, लेकिन चोरी का CCTV फुटेज मंगलवार को सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई है।

.

घटना शहर के लोहिया बाजार इलाके की है। पुलिस ने व्यापारी की शिकायत के बाद चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। फुटेज के आधार पर पुलिस ने बैग उठाकर भागने वाले की तलाश शुरू कर दी है।

व्यापारी की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया।

व्यापारी की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया।

ग्राहक को सामान देने गए, गद्दी से बेग हुआ गायब

शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के लोहिया बाजार निवासी दीपेश गोयल (27) लोहा व्यवसायी है। लोहिया बाजार में ही उनकी राम भरोसे आयरन मर्चेंट के नाम से दुकान है। सोमवार शाम को जब वह अपनी दुकान पर बैठे थे तब पास में गद्दी पर नकदी से भरा थैला रखा था।

इसी दौरान एक ग्राहक का कॉल आया, जिसके बाद वह पड़ोसी दुकान से एक पाइप लेने गए। वापस लौटने पर दीपेश ने पाया कि उनका थैला गायब हो गया था। उस थैले में 2.60 लाख रुपए थे, जिनका भुगतान एक पार्टी को करना था।

CCTV कैमरे में कैद हुआ चोर

दीपेश ने पहले खुद थैले की तलाश की, लेकिन जब नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक CCTV फुटेज सामने आया, जिसमें चोर दुकान से थैला उठाकर भागता दिखा। वह कुछ दूर जाकर बाइक सवार साथी के साथ फरार हो गया।

दो मिनट में अंजाम दी चोरी चोर ने पूरी वारदात को केवल 2 मिनट में अंजाम दिया। उसने दुकान से बैग उठाया और साथी के साथ बाइक पर बैठकर भाग गया। पुलिस अब CCTV फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है।

अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी का कहना है कि एक लोहा व्यापारी की दुकान से चोर ने नकदी से भरा थैला चोरी किया है। चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। CCTV फुटेज मिले है। फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here