[ad_1]
![]()
पांच साल की बच्ची के यौन शोषण मामले में मंगलवार को पुलिस-प्रशासन के अधिकारी जांच के लिए स्कूल पहुंचे। उन्हें स्कूल में सुरक्षा व्यवस्था में कई खामियां नजर आईं। स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे का न तो कंट्रोल रूम नजर आया, ना तो छात्र-छात्राओं के लिए अलग-
.
एएसपी राकेश खाखा ने बताया कि स्कूल का जायजा लिया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बहुत सारी कमियां पाई गई है। पृथक-पृथक बिंदु बनाकर कमियों को दूर कर दुरस्त करने की हिदायत दी है।
शहर के थाना औद्योगिक क्षेत्र में 24 सितंबर को प्राइवेट स्कूल में 5 साल की बच्ची के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया था। बच्ची की तबीयत खराब होने पर घटनाक्रम का पता चला तो परिजन 27 सितंबर को पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने बाल अपचारी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया।
स्कूल टीचर, प्रिंसिपल व स्कूल डायरेक्टर पर भी कार्रवाई की मांग को लेकर पैरेंट्स ने स्कूल में हंगामा किया। अधिकारियों ने स्कूल को सील कर जांच का आश्वासन दिया। घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाई और स्कूल डायरेक्टर के खिलाफ भी केस दर्ज किया।
प्रशासन ने प्रबंधन को स्कूल में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने को कहा था, इसी कड़ी में मंगलवार को अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी अभनिव वारंगे, थाना प्रभारी वीडी जोशी स्कूल पहुंचे और स्कूल परिसर का निरीक्षण किया।
स्कूल में 1300 विद्यार्थी
स्कूल में 1300 विद्यार्थी हैं। घटना के बाद से स्कूल बंद है। ऐसे में विद्यार्थियों की पढ़ाई पर असर पढ़ रहा है। अधिकारियों के मुताबिक पैरेंट्स के भी लगातार फोन आ रहे हैं। इसलिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम स्कूल में देखे गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक दशहरा के बाद ही स्कूल का संचालन शुरू हो पाएगा। पुलिस अधिकारियों ने स्कूल प्रबंधन को एसपी ऑफिस में बने सीसीटीवी कंट्रोल रूम भी दिखाया, ताकि उस अनुरूप स्कूल में तैयार किया जा सके।
[ad_2]
Source link



