[ad_1]

नवरात्र के मौके पर प्रतिदिन माता टेकरी पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता तुलजा भवानी बड़ी माता और चामुण्डा छोटी माता के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से टेकरी पहुंच रहे हैं। सुबह से लेकर रात तक माता की टेकरी पर भक्तों की भीड़ उमड़ रही है।
.
खासकर रात्रि के समय तो बड़ी संख्या में भक्त माता के दर्शन कर रहे हैं। बड़ी माता पुजारी विनय कुमार ने बताया कि माता टेकरी पर नवरात्र की शुरुआत के साथ ही भक्तों का निरंतर टेकरी पर आना जारी है। छ: दिनों में अभी तक करीब 6 लाख श्रद्धालु माता चामुण्डा और तुलजा भवानी के दर्शन कर चुके हैं। आगामी दिनों में सप्तमी, अष्टमी एवं नवमी पर लाखों श्रद्धालु माता टेकरी पहुंचेंगे।
अवैध रुप से चल रही दुकानों को बंद करवाया
माता टेकरी पर सोमवार रात को अवैध रुप से दस दुकानें संचालित हो रही थी। नायब तहसीलदार की उपस्थिति में नगर निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए इन दुकानों को टेकरी से हटा बंद करवाया। इन दुकानों के कारण टेकरी पर आने वाले श्रद्धालुओं को भी काफी परेशानी हो रही थी।
[ad_2]
Source link

