Home मध्यप्रदेश Employment assistant consumed sulphas and died | रोजगार सहायक ने सल्फास खाकर...

Employment assistant consumed sulphas and died | रोजगार सहायक ने सल्फास खाकर किया सुसाइड: वीडियो में जनपद CEO को बताया जिम्मेदार; 8 महीने से बर्खास्त चल रहा था – Khandwa News

34
0

[ad_1]

खंंडवा में एक ग्राम रोजगार सहायक ने मंगलवार को देर शाम सल्फास खाकर सुसाइड कर लिया है। सल्फास खाने के बाद परिजन उसे मूंदी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज न मिलने पर जिला अस्पताल लेकर आए। यहां इलाज के दौरान रोजगार सहायक ने दम तोड़ दिया। सल्फास खाने से पह

.

मृतक गजेंद्र पिता भीमसिंह राठौड़ (41) निवासी मूंदी हैं। जो पुनासा जनपद की ग्राम पंचायत गुलगांव रैय्यत में रोजगार सहायक के पद पर पदस्थ था। 8 महीने पहले उसे सीईओ जिला पंचायत ने पद से बर्खास्त कर दिया था। मंगलवार शाम 5 बजे गजेंद्र ने सुसाइड नोट के रूप में मोबाइल से वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। उसने केनूद गांव में सल्फास खाया, जो मूंदी से करीब था। वीडियो में कहा कि उसकी मौत का जिम्मेदार जनपद सीईओ रीना चौहान हैं।

सीईओ पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया

गजेंद्र वीडियो में कहा कि भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया कि मैं सीईओ को पैसे दे देता तो मेरी नौकरी बच जाती। मैं मेरे बच्चों पालन-पोषण नहीं कर पा रहा हूं। उसे पांच महीने के एक लाख रुपए कहां से देता। ये मेरा आखिरी संदेश है।

परिवार के मुताबिक, कुछ दिनों से गजेंद्र तनाव में चल रहा था। मंगलवार को वह केनूद में अपने दोस्तों के साथ था। गजेंद्र का 15 और 8 साल का दो बेटा हैं।

इधर, मामले में सीईओ रीना चौहान का कहना है कि मुझ पर लगे आरोप निराधार हैं। रोजगार सहायक के खिलाफ सेवा समाप्ति की कार्रवाई तत्कालीन सीईओ जिला पंचायत ने की थी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here