[ad_1]
कलेक्टर अजय श्रीवास्तव मंगलवार को पशुपालक सौखीलाल यादव के निवास रकरी पहुंचे। यहां पर उन्होंने सौखीलाल की अस्थायी गोशाला देखी। एक दिन पहले ही सौखीलाल कलेक्टर की गोशाला से 25 गायें ले गए थे। साथ ही गोवंश और ले जाने की बात सौखीलाल ने कलेक्टर से कही थी।
.
अभी उनके पास 150 गौवंश हैं। इन्हें वे निजी गोशाला में पाल रहे हैं। आज जब कलेक्टर इनकी गोशाला भाठी सेंगर जंगल पहुंचे तो सौखीलाल ने एक आवाज निकाली। इस पर सारी गायें दौड़ी चली आईं।

मालिक की एक आवाज पर दौड़े चले आए पशु।
सौखी लाल की आवाज किशोर कुमार के एक गीत से मिलती-जुलती है जिसे गायकी की दुनिया में यूडलिंग का नाम दिया जाता है। उसी तरह की थी। गोवंश का सौखीलाल के प्रति मोह देखकर कलेक्टर भी अचंभित हुए।
इस दौरान तहसीलदार सौरभ मरावी, मऊगंज जनपद पंचायत सीईओ राम कुशल मिश्रा, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. साकेत, सौखी लाल का परिवार, सरपंच रकरी अनिल सिंह, इंद्रपाल सिंह, बरहटा सरपंच, मऊ बगदरा सरपंच सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

कलेक्टर सौखीलाल यादव की गोशाल देखने पहुंचे।
[ad_2]
Source link



