Bhola Ahirwar, The Accused In The Chhatarpur Murder Case, Revealed His Location – Amar Ujala Hindi News Live – छतरपुर हत्याकांड:आरोपी भोला अहिरवार ने बताई अपनी लोकेशन, बोला
“_id”:”6704bd1dfedf675dc90758a7″,”slug”:”bhola-ahirwar-the-accused-in-the-chhatarpur-murder-case-revealed-his-location-2024-10-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”छतरपुर हत्याकांड: आरोपी भोला अहिरवार ने बताई अपनी लोकेशन, बोला- ‘मुझे गिरफ्तार कर लो’…20 हजार का है इनामी”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छतरपुर
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Tue, 08 Oct 2024 10:33 AM IST
MP: छतरपुर जिले के मोराहा हत्याकांड के मुख्य आरोपी भोला अहिरवार की गिरफ्तारी पर पुलिस ने 20 हजार का इनाम घोषित किया है। हालांकि उसने अपनी गिरफ्तारी को लेकर सोशल मीडिया का सहारा लिया, जिसमें उसने अपनी लोकेशन बताई है।
जांच करती पुलिस – फोटो : अमर उजाला डिजिटल
Trending Videos
विस्तार
मध्य प्रदेश के छतरपुर में लड़की द्वारा बलात्कार के आरोपी ने सोमवार को उसके घर में कथित तौर पर गोलीबारी की, जिसमें उसके दादा की मौत हो गई और पीड़िता और उसके चाचा घायल हो गए थे। इस मामले में पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने बताया कि घटना सुबह मोहरा गांव में हुई थी। आरोपी भोला अहिरवार ने गोलीबारी की, जिसमें 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई।
Trending Videos
आरोपी बोला- मुझे गिरफ्तार कर लो
हालांकि पूरे मामले को लेकर अब खुद आरोपी भोला अहिरवार ने फेसबुक पर पोस्ट किया। जिसमें उसने लिखा कि उसने किसी का दुष्कर्म नहीं किया है। मामले को लेकर उसने अपनी लोकेशन बताई है और कहा कि मुझे गिरफ्तार कर लो।