Home मध्यप्रदेश Applicants got angry when their complaints were not resolved | शिकायतों का...

Applicants got angry when their complaints were not resolved | शिकायतों का समाधान नही होने पर भड़के आवेदक: रिटायर्ड पटवारी ने पेंशन नहीं मिलने पर किया हंगामा – Mandsaur News

39
0

[ad_1]

आम लोगों की जन समस्या का जल्द निराकरण करने के लिए जनसुनवाई की शुरुआत की गई थी। जिम्मेदारों की बेरुखी के कारण अब जनसुनवाई में सुनवाई कम और हंगामे ज्यादा देखने को मिलने लगे है। मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में हुई जनसुनवाई में गरोठ तहसील से आए रिटायर्ड

.

पटवारी कालीराम बिसेन ने बताया की वह ढाई माह पहले रिटायर्ड हुआ थे। लेकिन रिटायर के समय मिलने वाले लाभ और पेंशन अब तक नहीं मिले है। वह इससे पहले ही जनसुनवाई में अधिकारियों को समस्या से अवगत करवा चूके थे, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही थी। पटवारी के हंगामा करने पर गार्ड ने उसे बाहर कर दिया। इस धक्कामुक्की में उसकी शर्ट भी फट गयी।

मामले में अपर कलेक्टर एकता जायसवाल ने बताया कि रिटायर्ड पटवारी का पेंशन प्रकरण का मामला है। प्रकरण में लेखा विभाग उज्जैन द्वारा पुरानी वसूलियों को लेकर आपत्ति जताई गई है। पहले उसका निराकरण होना है, इसके बाद ही उनकी पेंशन शुरू हो पाएगी। पूर्व पटवारी जबरन हंगामा कर रहे है।

अवैध खनन को बंद करवाने सरपंच काट रहा चक्कर

ग्राम कनघट्टी से आए सरपंच महेश कुमार पाटीदार ने बताया की गांव में स्लेट पेन्सिल की खदानों में अवैध खनन किया जा रहा है। खनिज विभाग द्वारा इसकी कोई अनुमति नही दी गई है। खनन करने वाले माफिया आपस में लड़ते है। कई बार यह लड़ाई बड़ा रूप ले लेती है।

अवैध खनन के बारे के कई खनिज विभाग के अधिकारियों को बता चुके है, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला । पिछले दो सप्ताह से वह जनसुनवाई में आ रहे है लेकन यंहा भी कोई सुनवाई होती नजर नहीं आ रही है। इससे परेशान होकर सरपंच ने पद से त्याग पत्र देने की बात कही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here