Home मध्यप्रदेश A young man died in a truck accident, two friends injured |...

A young man died in a truck accident, two friends injured | ट्रक की टक्कर से व्यक्ति की मौत, दो दोस्त घायल: देवता नहलाने के लिए आंतरी से मुरैना जा रहे थे, हाईवे पर हादसा – Gwalior News

35
0

[ad_1]

पुलिस ने अपने वाहन से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया।

ग्वालियर में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई, दो दोस्त घायल हैं। घटना मंगलवार शाम सिरोल थाना क्षेत्र में हाईवे पर इंपीरियल रिसोर्ट के सामने हुई।

.

ग्वालियर-झांसी रोड स्थित आंतरी के खैरवाया गांव निवासी 40 वर्षीय रामबरन माहौर मंगलवार को परिवार के साथ देवता को नहलाने के लिए मुरैना जा रहा था। परिवार के अन्य सदस्य एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में आ रहे थे, जबकि ट्रैक्टर-ट्रॉली के आगे-आगे रामबरन, अपने दोस्तों खेमराज माहौर और पवन कुशवाह के साथ बाइक से चल रहा था।

तीनों सिरोल स्थित इंपीरियल रिसोर्ट के सामने पहुंचे थे, तभी पीछे से आ रहे ट्रक (MP07 ZQ-0361) ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार तीनों हवा में उछले और सिर के बल सड़क पर गिरकर घायल हो गए।

थाना प्रभारी सिरोल आलोक भदौरिया पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों की गंभीर हालत देखकर पुलिस वाहन से अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद रामबरन को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस का कहना सिरोल थाना प्रभारी आलोक भदौरिया का कहना है कि ट्रक चालक की तलाश कर रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here