[ad_1]
![]()
नर्मदापुरम जिले के ग्राम बम्मनगांव खुर्द में सोयाबीन की फसलों के बीच से 7 फीट लंबे अजगर का रेस्क्यू किया गया। रेस्क्यू के बाद सोमवार रात को अजगर को बागदेव के जंगल में छोड़ा गया। अजगर को पकड़ने में करीब 20 मिनट मशक्कत करना पड़ी।
.
जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम को राम चौरे अपने खेत में थे, उन्हें खेत में सोयाबीन की फसलों के बीच अजगर (Python) दिखाई दिया। जो काफी लंबा था। खेत गांव से लगा हुआ देवी पंडाल के पीछे है। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए राम चौरे ने तुरंत सांप पकड़ने वाले अभिजीत चौरे अभिषेक चौरे को सूचना दी।
रेस्क्यू के लिए अभिषेक चौरे, अभिजीत चौरे, श्याम, राहुल, श्रवण,जय , पीयूष वरुण मौके पर पहुंचे। 20 से 30 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद 7 फीट लंबे अजगर को सुरक्षित पकड़कर बागदेव के जंगल में पुनर्वास के लिए छोड़ा।
[ad_2]
Source link



