Home मध्यप्रदेश The prisoner drank phenyl in jail | कैदी ने जेल में पिया...

The prisoner drank phenyl in jail | कैदी ने जेल में पिया फिनाइल: हालत गंभीर, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज – Sehore News

33
0

[ad_1]

जिला जेल में सोमवार को एक बंदी ने फिनाइल पी लिया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। कैदी की हालत गंभीर बनी हुई है।

.

जानकारी के अनुसार सोमवार को जिला जेल में एक कैदी ने फिनाइल पी लिया। जिसे देख जैल प्रबंधन में हडकंप मच गया और उस कैदी को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उस वक्त अजीब स्थिति पैदा हो गई जब जेल वार्ड में एक सामान्य मरीज को भर्ती किया गया। फिर फिनाइल पीने वाले मरीज को दूसरे वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। जिस कैदी ने फिनाइल पिया है उसका नाम जयप्रकाश है और किसी जालसाजी के मामले में जैल में बंद है। अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो सका है कि कैदी ने फिनायल क्यों पिया।

जानकारी के मुताबिक इस कैदी को साफ-सफाई के लिए रविवार को फिनायल दिया गया था। संभवत इसी फिनायल को उसने पिया है ऐसे में जेल प्रबंधन की लापरवाही खुलकर सामने आ रही हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि कैदी के पास फिनायल पहुंचा कैसे।

इस संबंध में प्रतिभा पटेल का कहना है कि कैदी ने फिनायल की खाली बोतल में पानी पिया था। उसकी हालत सामान्य हैं। वहीं, एसडीएम तन्मय वर्मा ने कहा कि इस मामले में अधिक जानकारी जेलर ही दे सकते हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here