[ad_1]
त्योहार में शांति व्यवस्था कायम रखने के प्रयास
नवरात्र और दशहरा पर्व के चलते जिले की पुलिस सक्रिय नजर आ रही है। जहां रात्रि में गश्ती कर असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है। जिला पुलिस की ओर से नगर और जिले में महिला सुरक्षा को लेकर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसमें मातृ सुरक्षा अभिय
.
रात्रि में महिला पुलिस ने शहर के विभिन्न स्थानों से बाइक रैली निकाली। कोतवाली से प्रारंभ हुई रैली बस स्टैंड, छोटी मस्जिद, शुक्रवारी, नेहरू रोड, गिरजा कुंड, दुर्गा चौक, ढीमरी मोहल्ला, मठ मंदिर चौक, छिंदवाड़ा चौक, महावीर मढ़िया, शंकर मढ़िया, नगर पालिका चौक होते हुए महिला थाना में समापन हुआ। भ्रमण में दुर्गा पंडालों पर जाकर मातृ सुरक्षा पर मौजूद लोगों को जानकारी दी गई।

नगर के विभिन्न स्थानों पर पुलिस गश्ती
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सुरक्षा व्यवस्था
भ्रमण में सीएसपी पूजा पांडे, महिला थाना प्रभारी संदिपिका ठाकुर और महिला पुलिस बल की सहभागिता रही। पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता, एएसपी गुरुदत्त शर्मा, एसडीओपी आशीष भराड़े के निर्देशन में कान्हीवाड़ा के आमाकोला में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कान्हीवाड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक ओमेश्वर ठाकरे ने महिला सुरक्षा सम्मान व जागरूकता अंतर्गत महिलाओं को विभिन्न अपराधों पर सजग किया।

महिला पुलिस की बाइक रैली
असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी
पढ़ाई-लिखाई को लेकर बेटा-बेटी में भेद न करने, विद्यार्थियों को अपने माता-पिता व परिवार के संघर्ष के प्रति सम्मान व समर्पण का भाव रखने की बात कही। साइबर फ्रॉड से सावधान रहने के टिप्स दिए। वहीं त्योहार में शांति व्यवस्था कायम रखने व असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी देने रात थाना प्रभारी सौरभ पटेल ने पुलिस बल के साथ नगर के मुख्य मार्ग पर भ्रमण किया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार त्योहारों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।

त्योहार में शांति व्यवस्था कायम रखने के प्रयास
आपराधिक गतिविधियों पर सतत नजर रखी जा रही है। शांति व सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगर के सभी दुर्गा पूजा समिति, व्यायाम शाला समिति, व्यापारियों से गड़बड़ी का अंदेशा होने पर पुलिस को तुरंत सूचना देकर सहयोग करने की अपील अपील की गई है।
[ad_2]
Source link



