Home मध्यप्रदेश Former President attended the convocation ceremony in Indore | इंदौर में पूर्व...

Former President attended the convocation ceremony in Indore | इंदौर में पूर्व राष्ट्रपति दीक्षांत समारोह में शामिल हुए: वैष्णव यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी-शोधार्थियों को दी मेडल-डिग्री – Indore News

35
0

[ad_1]

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को इंदौर के श्री वैष्णव विद्यापीठ यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की गई। शोधार्थी को उपाधि दी गई। समारोह में सांसद शंकर लालवानी, कुलाधिपति पुरुषोत्तमदास पसारी, कुलगुरु

.

समारोह में यूजी-पीजी कोर्स के 1426 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की गई। इनमें 19 पीएचडी शोधार्थी शामिल है। 15 उत्कृष्ट विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। यूनिवर्सिटी की गवर्निंग बॉडी के मानद सदस्य, आमंत्रित अतिथि, न्यास के पदाधिकारी और संस्थाओं के प्रमुख भी प्रोग्राम में मौजूद रहे। यूनिवर्सिटी के कुल गुरु डॉक्टर उपेंद्र धर ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व राष्ट्रपति के स्वागत के साथ हुई। विद्यार्थियों के चल समारोह और राष्ट्रगान के बाद विश्वविद्यालय के कुलाधिपति व कुलगुरु ने संबोधित किया।

बता दें पूर्व राष्ट्रपति एक दिन पहले ही इंदौर आ गए थे। उनके ठहरने की व्यवस्था रेसीडेंसी में की गई है। रविवार रात डिनर में उनके लिए बिना मिर्च मसाले का खाना बनाया गया।। जिसमें रागी की रोटी, सीताफल की सब्जी, मूंग की छिलके वाली दाल, तुरई की सब्जी शामिल थी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here