Home मध्यप्रदेश The body of a 92-year-old man was found floating in a well...

The body of a 92-year-old man was found floating in a well | मंदिर की बावड़ी में मिला 92 वर्षीय बुजुर्ग का शव: देर रात लोगों ने देख पुलिस को दी जानकारी; रोज की तरह दर्शन के लिए गए थे मंदिर – Ratlam News

15
0

[ad_1]

बसंतराव कोलम्बेकर (92) का शव मंदिर के पास बावड़ी में मिला।

रतलाम के शास्त्री नगर शिव मंदिर की बावड़ी में शनिवार रात एक 92 वर्षीय बुजुर्ग का शव मिला। पानी में शव देख सनसनी मच गई। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।

.

बुजुर्ग की पहचान बसंतराव कोलम्बेकर (92) के रूप में हुई है। जो शास्त्री नगर के रहने वाले थे। बुजुर्ग भाजपा नेता व वार्ड 33 के संयोजक संतोष कोलम्बेकर के पिता है। रात करीब 9.15 बजे मंदिर परिसर में आए लोगों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी।

बसंतराव कोलम्बेकर रेलवे के डाउन यार्ड के मैकेनिकल डिपार्टमेंट में मास्टर पद से सेवानिवृत्त हए थे। परिजनों के अनुसार जिस मंदिर के पास बावड़ी में उनका शव मिला है वहां वह रोज दर्शन करने जाते थे। मंदिर उनके घर से 150 मीटर की दूरी पर ही है। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम किया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here