Home मध्यप्रदेश Former President Ram Nath Kovind came to Indore | पूर्व राष्ट्रपति के...

Former President Ram Nath Kovind came to Indore | पूर्व राष्ट्रपति के डीनर में सीताफल की सब्जी-रागी की रोटी: ग्रीन और ब्लैक टी भी पंसद, इंदौर में कल दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल – Indore News

38
0

[ad_1]

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार शाम इंदौर पहुंचे। वे सोमवार को एक निजी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। पूर्व राष्ट्रपति के ठहरने की व्यवस्था रेसीडेंसी में की गई है। उनके आने की सूचना के तहत दो दिन पहले से रेसीडेंसी में तैयारी शु

.

डीनर में ये रहेगा

– रागी की रोटी

– सीताफल की सब्जी

– मूंग की छिलके वाली दाल

– तुरई की सब्जी

– मीठा कुछ नहीं खाते

– शुगर की कोई चीज नहीं

– ग्रीन टी और ब्लेक टी पसंद

ये है पूर्व राष्ट्रपति का प्रोग्राम

श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय का सातवां दीक्षांत समारोह 7 अक्टूबर को होगा। इंदौर-उज्जैन रोड स्थित कैंपस में सुबह 10.30 बजे होने वाले समारोह में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि होंगे। समारोह में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गी एवं तुलसीराम सिलावट के साथ ही सांसद शंकर लालवानी भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

कुलाधिपति पुरुषोत्तम दास पसारी ने बताया कि समारोह में स्नातकोत्तर व स्नातक कोर्स के 1426 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी। इनमें 19 पीएचडी शोधार्थी शामिल है। 15 उत्कृष्ट विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा।

यूनिवर्सिटी की गवर्निंग बॉडी के मानद सदस्य, आमंत्रित अतिथि, न्यास के पदाधिकारी और संस्थाओं के प्रमुख भी मौजूद रहेंगे।

यूनिवर्सिटी के कुलगुरु डॉक्टर उपेंद्र धर ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व राष्ट्रपति का स्वागत के साथ होगी। विद्यार्थियों के चल समारोह और राष्ट्रगान के बाद विश्वविद्यालय के कुलाधिपति व कुलगुरु द्वारा संबोधन दिया जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here