Home मध्यप्रदेश The medical director disappeared after sending his wife’s location near the river....

The medical director disappeared after sending his wife’s location near the river. Lakhs of rupees were lost in the share market. Police is searching for him. | पत्नी को लोकेशन भेज गायब हुआ मेडिकल संचालक: SDERF और पुलिस ने नदी-तालाब में तलाशा लेकिन नहीं मिला, शेयर मार्केट में गंवाए थे लाखों रुपए – Betul News

33
0

[ad_1]

पत्नी को अपने मोबाइल से नदी के किनारे की लोकेशन भेजने के बाद शुक्रवार देर शाम एक मेडिकल स्टोर संचालक लापता हो गया। पुलिस उसे रात से ढूंढ रही है। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका। SDERF के दल और पुलिस ने नदी और तालाब में उसकी कई घंटों तलाशी की। अब उस

.

हमलातपूर में एक फर्नीचर दुकान के पास मेडिकल चलाने वाला मनीष अडलक रात से लापता है। टीआई रविकांत डहरिया ने बताया कि युवक ने कल शाम को घर वालों को कहा कि मैं लेट आऊंगा। रात करीब साढ़े 10 बजे उसने पत्नी के मोबाइल पर उसकी लोकेशन भेजी। घर के लोग जब उसे ढूंढते हुए लोकेशन पर पहुंचे तो यह माचना नदी पुल की थी। जहां युवक की बाइक और मोबाइल रखा मिला। पुलिस को घटना की जानकारी मिलने के बाद युवक की जलश्रोत में तलाश की गई।लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।

एसडीईआरएफ प्लाटून कमांडर सुनीता पंद्रे ने बताया कि युवक की गाड़ी और मोबाइल भर मौके पर मिला। उसकी चप्पल जूते भी कहीं नहीं मिले। तलाश में उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसलिए अभियान रोकना पड़ा।

पुलिस के अनुसार युवक ने शेयर मार्केट में लाखों रुपए गंवा दिए हैं।

पुलिस के अनुसार युवक ने शेयर मार्केट में लाखों रुपए गंवा दिए हैं।

दोस्तों को बुलाया था शराब पीने टीआई के मुताबिक मनीष ने कल शाम दोस्तों को शराब पीने बुलाया था। उसके मोबाइल में लास्ट दो कॉल दोस्तों की मिली। जिनसे पूछताछ करने पर पता चला कि उसने उन्हें शराब पीने बुलाया था। लेकिन दोस्तों में नवरात्र होने के चलते शराब पीने से इनकार कर दिया। ऐसे साक्ष्य मिले हैं कि इसके बाद युवक ने दुकान में ही बैठकर शराब पी। इसके बाद उसने लोकेशन भेजी होगी। पुलिस रात तीन बजे तक उसकी सर्चिंग करती रही।

लाखों की रकम शेयर मार्केट में लगाई टीआई डहरिया ने बताया कि जांच में पता चला है कि युवक पहले भी लापता हो चुका है, तब वह दो-तीन दिन बाद मिल गया था। पहले भी वह शेयर मार्केट में करीब 14 लाख रुपए गंवा चुका है। बताया जा रहा है कि कल शुक्रवार को भी वह बड़ी रकम शेयर मार्केट में लगाकर नुकसान उठा चुका है। उसकी फोटो सभी थाना क्षेत्रों को भेजी जा रही है।

देखिए तस्वीरें…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here