Home मध्यप्रदेश Police rescued a woman who was imprisoned for 16 years | 16...

Police rescued a woman who was imprisoned for 16 years | 16 साल से कैद महिला को पुलिस ने किया रेसक्यू: ससुराल वालों ने 2008 से नहीं मिलने दिया था मायके वालों से, कर रखा था घर में कैद – Bhopal News

36
0

[ad_1]

राजधानी के जहांगीराबाद इलाके से पुलिस ने 16 साल से कैद एक विवाहित महिला का रेसक्यू किया है। पुलिस को मामले में महिला के पिता ने शनिवार को शाम 4 बजे सूचना दी थी। महिला थाना पुलिस ने देरी न करते हुए जहांगीराबाद पुलिस की मदद से कोली मौहल्ले पहुंची, यहां

.

पिता ने पुलिस को दिया था आवेदन पुलिस के अनुसार महिला थाना में आवेदक किशन लाल साहू निवासी जिला नरसिंहपुर द्वारा उपस्थित आकर आवेदन दिया गया कि उनकी पुत्री रानू साहू का विवाह विवाह 2006 में किया गया था। वर्ष 2008 के बाद से उन्हे पुत्री के ससुराल वालों ने उनसे मिलने नही दिया। पुत्री के बेटे और बेटी को भी उससे दूर कर कहीं भेज दिया गया है। ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ित किया जाने के बाद से उनकी पुत्री की हालत खराब होने के बारे में पड़ोसियों द्वारा खबर दी गई है। बेटी रानू को घर से रेस्क्यू किया जाकर उपचार दिलाया जाए एवं ससुराल पक्ष के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। मामले की शिकायत करने के बाद महिला थाना व जहांगीराबाद पुलिस स्टाफ की मदद से महिला रानू को रेस्क्यू किया गया। महिला बोलने की स्थिति में नही थी।

पुलिस के अनुसार कोली मौहल्ले में पहुंचे तो वहां बहुत संकरी गलियां थी। बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर एक महिला बेहद गंभीर हालत में पलंग पर पड़ी थी। जब उसे पूछताछ की गई तो वो बोलने की स्थिति में नहीं थी। बिल्डिंग में हमे पति, ससुर और सास मिली थी। बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर महिला का ससुर रहता है और बेटा पहले माले पर रहता है। लंबे समय से उसका इलाज नहीं कराया गया है। देरी होने पर महिला की मौत भी हो सकती थी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here