Home मध्यप्रदेश Organizing an all-religious meeting for world peace | विश्व शांति के लिए...

Organizing an all-religious meeting for world peace | विश्व शांति के लिए सर्वधर्म सभा का आयोजन: रविवार को धर्म गुरुओं के साथ बड़ी संख्या में शामिल होंगे समाजजन – Indore News

31
0

[ad_1]

आज सारा विश्व अशांति के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में विभिन्न धर्मों के धर्म गुरु शांति व सद्भाव का संदेश देने के लिए रविवार, 6 अक्टूबर को रेसकोर्स रोड़ स्थित मोहता भवन में एक मंच से शांति, सद्भाव व अहिंसा का संदेश देंगे।

.

भावना व प्रार्थना की इस धर्मसभा में बड़ी संख्या में विश्व में शांति बनाए रखने के लिए प्रबुद्ध नागरिक एकजुट होंगे। धर्म प्रभावना समिति एवं कार्यक्रम संयोजक राहुल जैन और प्रोफेसर राजीव शर्मा ने बताया कि रविवार, 6 अक्टूबर को सुबह 8.30 से 10.30 बजे तक आयोजित सर्वधर्म सभा में फादर पायम, ब्रह्मकुमारी अनीता दीदी, पंडित योगेंद्र महंत (विश्व ब्राह्मण समाज संघ), पंडित रामचंद्र शर्मा वैदिक (ज्योतिष विधिवत अध्यक्ष), आरएसएस के मुकेश मोड़, अंतर्राष्ट्रीय कवि प्रोफेसर राजीव शर्मा, सरदार सुरजीतजी सहित प्रमुख संत वैश्विक स्तर पर हो रही हिंसा व गृह युद्ध पर अपने-अपने विचार व्यक्त करेंगे। साथ ही सर्वधर्म के लोगों द्वारा विश्व में शांति बनी रहे इसके लिए प्रार्थना करेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत सभी धर्मों के धर्म गुरुओं द्वारा अपने धर्म की प्रार्थना कर की जाएगी।

मुनि प्रमाण सागर महाराज ने सभी जनप्रतिनिधियों, शहर के प्रबुद्ध नागरिकों, समाजों, संस्थाओं व सर्व जाति व समाज के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया है। कार्यक्रम का संचालन ब्रह्मचारी अशोक भैय्या एवं अभय भैय्या द्वारा किया जाएगा। विश्व शांति के उद्देश्य से आयोजित इस सर्वधर्म सभा में आयोजन व्यवस्था भारत मोदी, नवीन-आनंद गोधा, अशोक-रानी दोशी, हर्ष जैन, धर्मेंद्र जैन (सिनकेम), दिलीप गोधा, मुकेश पाटोदी, योगेन्द्र सेठी, सुनील बिलाला, रितेश पाटनी, सिंपल जैन, संदीप गंगवाल, अविनाश जैन करेंगे सर्व जाति समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here