Home मध्यप्रदेश Indore: Again Received E-mail To Bomb Indore Airport, Threat Received Five Times...

Indore: Again Received E-mail To Bomb Indore Airport, Threat Received Five Times In Ten Months – Amar Ujala Hindi News Live

15
0

[ad_1]

Indore: Again received e-mail to bomb Indore airport, threat received five times in ten months

इंदौर एयरपोर्ट।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


इंदौर के देवी अहिल्या बाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ने की धमकी मिली है। एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारी के अधिकृत ईमेल पर धमकी भरा ईमेल आया है। एयरपोर्ट प्रबंधन की शिकायत पर एरोड्रम पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Trending Videos

 

एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसी ने जांच और सख्त कर दी। उड़ानों के जाने से पहले अतिरिक्त जांच की जा रही है। लावारिसों वस्तुअेां को न छूने और उनकी जानकारी देने के लिए यात्रियों को कहा गया है,हालांकि धमकी मिलने के पंद्रह घंटे तक जांच के दौरान कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली।

आप भी अपनी तैयारी रखे

एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारी को आए ई मेल में धमकी देने वाले ने लिखा कि याद रखना हम दुनिया के ताकतवर देशों से लड़ रहे है। तुम भी अपनी तैयारी रखना। मेल के जय महाकाल और जय आदिशक्ति लिखा है। शुक्रवार को यह मेले अधिकारी को मिला था।

 

मेल जनरल शिवा मेल आईडी से मिला था। इस मामले में एरोड्रम पुलिस ने बीएनएस की धारा 352(4) के तहत केस दर्ज किया है। धमकी की जानकारी दूसरी सुरक्षा जांच एजेंसियों को भी दी गई है।

एयपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी इससे पहले 18 और 20 जून को भी मिली थी। इससे पहले मई, अप्रैल और सितंबर माह में भी इस तरह के मेल आ चुके है। जिसमें एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई है। इससे पहले इंदौर के आईआईएम संस्थान को भी बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here