Home मध्यप्रदेश Gond society celebrated the 500th birth anniversary of Rani Durgavati | गोंड...

Gond society celebrated the 500th birth anniversary of Rani Durgavati | गोंड समाज ने मनाई रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती: बोरसल से निकाली शोभायात्रा; बड़ी संख्या में शामिल हुए ग्रामीण – Burhanpur (MP) News

15
0

[ad_1]

बुरहानपुर में गोंड समाज ने रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर शनिवार दोपहर ग्राम बोरसल से भव्य शोभायात्रा निकाली, जो चांदनी से होते हुए नेपानगर पहुंची। इसमें काफी संख्या में गोंड समाज के लोग शामिल हुए।

.

गोंड समाज महासभा के जिलाध्यक्ष पवन दुबे, संगठन मंत्री अखिलेश लखोटिया ने बताया आज हम रानी दुर्गावती 500वीं जयंती उत्सव मना रहे हैं। इसमें आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी गोंड समाज की महिलाएं, पुरूष, बच्चे, बुजुर्ग शामिल हुए हैं। रानी दुर्गावती गोंड के समाज के लिए आदर्श हैं। उन्होंने ऐसे समुदाय का नेतृत्व किया था, जो बहुत पिछड़ा था और जंगल में निवास करता था। जनजातीय महिलाओं का नेतृत्व कर समाज को नई दिशा दी इसलिए भव्य रूप में रैली निकालकर उनकी जन्म जयंती मनाई गई।

ग्रामीणों ने निकाली शोभायात्रा

ग्रामीणों ने निकाली शोभायात्रा

चौराहे को विकसित करने की मांग

समाज के लोगों ने मांग की है कि रानी दुर्गावती के नाम पर रानी दुर्गावती मंडावी चौराहा है, इसे विकसित किया जाना चाहिए। जनप्रतिनिधियों से मांग की गई कि इसके विकास के प्रयास किए जाए। इस दौरान बोरसल, चांदनी, नेपानगर, बीड़, रतागढ़, निम्ना, बदनापुर, मांडवा, सीवल, खकनार सहित अन्य गांवों से भी समाज के लोग शामिल हुए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here