[ad_1]
भोपाल के इंडस टाउन में शुक्रवार को लोगों ने नवरात्र के लिए अयोध्या धाम में बने राम मंदिर के रूप में पंडाल सजाया। नवरात्र के पहले दिन भोपाल की हुजूर विधानसभा के विधायक रामेश्वर शर्मा ने दीप प्रज्जवलन कर झांकी का शुभारंभ किया।
.
रामेश्वर शर्मा ने कहा कि- “नवरात्र हमारे लिए देवी आराधना का पर्व है। लोग हर्षोल्लास के साथ माता रानी की भक्ति में लीन रहते हैं। ये 9 दिन सनातन परंपरा में शक्ति के महत्व को दर्शाते हैं। यहां लोगों ने जो राम मंदिर रूपी झांकी सजाई है, यह पूरे भोपाल में आकर्षण का केंद्र होगी। यदि भक्त विनती स्वरूप जगत हित के लिए उनकी आराधना करते हैं तो वह वरदान देती हैं, लेकिन यदि कोई अधर्म में लिप्त होकर धर्म की हानि करता है तो वह रक्तबीज की तरह उसका संहार भी करती हैं। वह जगत की प्राण शक्ति हैं।”

दुर्गा मंदिर का भूमि पूजन कर जन सहयोग से बनेगा मां का मंदिर
विधायक रामेश्वर शर्मा ने इंडस टाउन के दुर्गा पार्क में मंदिर निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन भी किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष तेज सिंह पटेल, इंडस टाउन के अध्यक्ष महेश तिवारी, एस बी श्रीवास्तव, हरेंद्र तिवारी, दीपक भदौरिया, समित पाराशर, विवेक शर्मा, नरेंद्र परिहार, साधना अग्रवाल उपस्थित रहे। यह मंदिर भक्तों के सहयोग से बनाया जाएगा।

[ad_2]
Source link

