Home मध्यप्रदेश Meeting between former CM Vasundhara Raje and Rajendra Bharti | पूर्व सीएम...

Meeting between former CM Vasundhara Raje and Rajendra Bharti | पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और राजेंद्र भारती के बीच मुलाकात: कांग्रेस विधायक की बीजेपी में जाने की एक बार फिर से अटकलें तेज – datia News

16
0

[ad_1]

पिछले कई हफ्तों से चर्चाओं में रहे दतिया के कांग्रेस विधायक राजेंद्र भारती शुक्रवार देर शाम राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से गोपनीय भेंट करते दिखे। इसके एक बार फिर चर्चाओं की बुलंदियों पर है। देर शाम करीब 7 बजे श्री पीतांबरा पीठ पर स्थित

.

करीब आधे घंटे तक चली इस गोपनीय भेट के बारे में जानकारों का कहना है- कुछ तो बात है जिस की परदा दारी है क्योंकि इसके पूर्व वसुंधरा राजे के पीतांबरा पीठ ट्रस्ट के अध्यक्ष बनने के बाद से अब तक सैकड़ों बार दतिया आगमन के बावजूद राजेंद्र भारती उनसे कभी भेंट करने नहीं गए। तो अब ऐसा क्या हो गया जिसके लिए उन्हें शाम के अंधेरे में आम आदमी की नजर से छुपकर गोपनीय भेंट करना आवश्यक हुआ।

बता दे की पिछले कई हफ्तों से भारती के बीजेपी में जाने की चर्चा विभिन्न रूपों में प्रसारित है। जबकि स्थानीय वरिष्ठ भाजपा नेताओं का कहना है कि भारती कांग्रेस में अपना कद बढ़ाने के लिए भाजपा में जाने का शोर स्वयं करवा रहे हैं। शहर में वसुंधरा राजे और राजेंद्र भारती की इस मुलाकात को अलग-अलग नजरिया से देखा जा रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इस गोपनीय भेट को सौजन्य भेंट नहीं कहा जा सकता। इस मुलाकात से यह संभावना एक बार फिर बलवती होकर लोगों के मन में आ रही है कि क्या भारती बीजेपी के लिए वसुंधरा राजे को सीढ़ी बना रहे हैं और इसके साथ ही शहर में अफवाहों का नया दौर आरंभ हो गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here