Home मध्यप्रदेश Indore: Bajrangis Caught Two Youths Who Were Making Videos In Garba, Identity...

Indore: Bajrangis Caught Two Youths Who Were Making Videos In Garba, Identity Revealed Through Id – Amar Ujala Hindi News Live

37
0

[ad_1]

Indore: Bajrangis caught two youths who were making videos in Garba, identity revealed through ID

गरबा पांडाल से पकड़े गए युवक।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


इंदौर के रावजी बाजार क्षेत्र के गरबा पांडाल से बजरंग दल की एक टोली ने दो युवकों को गरबा कर रही युवतियों के वीडियो शूट करते हुए पकड़ा। दोनो पांडाल में खड़े होकर देर तक वीडियो बना रहे थे। वहां खड़े बजरंग दल कार्यकर्ता सर्तक हुए और उन्हें वीडियो बनाने से रोका।

Trending Videos

 

दोनों के नाम पूछे तो एक युवक ने अपना नाम नाम वैभव और दूसरे ने अनुज बताया। जब उनसे आधार कार्ड मांगा गया तो पता चला कि उनके नाम तामीर और रिहान है। इसके बाद दोनो को पुलिस के हवाले कर दिया गया। दोनो के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराएं लगाई गई।

 

बजरंग दल की अलग-अलग टोलियां बनी है जो शहर में हो रहे गरबा स्थलों पर तैनात है और गरबा करने वालों व देखने वालो पर निगरानी रख रही है, ताकि लव जेहाद के मामलों को रोका जा सके। इसी कड़ी में रावजी बाजार क्षेत्र के गाड़ी अड्डा में चल रहे गरबों के पांडाल में दो युवक टोली को दिखे, जो वीडियो बना रहे थे।

पहले बजरंग दल पदाधिकारियों ने उनके वीडियो डिलीट कराए। फिर उनकी जानकारी निकाली। गलत नाम बताने पर बजरंगियों ने उनकी पिटाई भी कर दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस जवानों ने उन्हें भीड़ से निकाला और थाने ले गए। युवकों का कहना था कि वे सिर्फ गरबा देखने आए थे। उनका इरादा कुछ गलत नहीं था।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here