[ad_1]

नटेरन जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम कस्बा खेड़ी क्षेत्र में मजदूर मजदूरों से भरी ट्राली पलट गई। इसमें 7 लोग घायल हो गए। वह पास के गांव पीपरी में सोयाबीन काटने के लिए जा रहे थे। रास्ता खराब होने की वजह से हादसा हो गया। घटना में शाम करीब 5 बजे की है। ट्
.
इन्हें आईं चोटें
मूंगा बाई (40), सुनीता पाल (40), पायल (18), शिवानी (17), निकिता (20), सपना (20), संजना (18)
तीन विदिश रेफर
घटना में निकिता, संजना, पायल को गंभीर चोट लगी हैं। उन्हें विदिशा रेफर किया गया है।
पटेरन स्वास्थ्य केंद्र पर ड्यूटी डॉक्टर रोहित चौबे ने बताया कि हमे सूचना मिली थी की कस्बा खेड़ी के पास कहीं मजदूरों की ट्राली पलट गई है और जैसे मरीजों को स्वास्थ्य केंद्र लाए थे। तब तक हमने सभी व्यवस्था कर ली थी 7 लोगो को चोट आई थीं, जिनमे 3 को हड्डियों में फैक्चर है जिन्हे विदिशा रेफर कर दिया है।
एएसआई घूमन सिंह ने बताया की आशिक खां निवासी पीपरी के खेत में मजदूर काम करने गए थे। ट्रैक्टर चालक अमन खां (22) चला रहा था।
[ad_2]
Source link



