Home मध्यप्रदेश Swasti, Mishka, Aaradya and Pragyan reached the finals of two categories each...

Swasti, Mishka, Aaradya and Pragyan reached the finals of two categories each | तीसरी लायन्स बैडमिंटन ट्राफी खुली विद्यालयीन स्पर्धा: स्वस्ति,मिश्का, आराध्य और प्रग्यान दो-दो वर्गों के फाइनल में पहुंचे – Indore News

13
0

[ad_1]

लायन्स क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 जी 1, लायन्स क्लब आफ इंदौर महानगर और सरताज अकादमी द्वारा आयोजित तीसरी लायन्स बैडमिंटन ट्राफी चंद्रकला बिहानी स्मृति खुली विद्यालयीन स्पर्धा में आराध्य सागर 11और 13वर्ष बालक, स्वस्ति शर्मा 13और 15 वर्ष बालिका, मि

.

मल्हार क्रीड़ा मंडल में हो रही स्पर्धा में 15 वर्ष बालिका सेमीफाइनल में स्वस्ति शर्मा ने दूसरे क्रम की तमन्ना सिंधा को 21-14,21-13 से हराकर उलटफेर किया। इंदौर जिला विजेता मिश्का गुप्ता ने दिवा चौकसे को 21-18,21-17 से हराया। 17 वर्ष बालिका सेमीफाइनल में मिश्का गुप्ता ने मनस्वी अरोरा को 21-14, 21-19 से और सकीना रंगवाला ने अमायरा दुआ को 23-21, 21-19 से पराजित किया।

11वर्ष बालक सेमीफाइनल में आराध्य सागर ने वेदांत सिंह तोमर को 21-5,21-10 से और कैवल्य अग्रवाल ने आरव रघुवंशी को 21-12,21-7 से हराया। 13वर्ष बालक वर्ग के सेमीफाइनल में अवनीश नेकिये ने मन बडजात्या को 21-11, 21-12 से और आराध्य सागर ने कैवल्य अग्रवाल को 21-11, 21-11 से पराजित किया। 11वर्ष बालिका वर्ग के सेमीफाइनल में चौथे क्रम की ओमिशा मेहता इंदौर जिला विजेता, पहले क्रम की गिरिजा जाधव को 21-19,21-19 से हराकर उलटफेर किया। तिविशा जैन ने ऐशानी गोयल को 21-17 21-13 से हराया। 13वर्ष बालिका वर्ग के सेमीफाइनल में तनवी दुबे ने मांडवी गांधी को 21-11,21-17 से और स्वस्ति शर्मा ने दिवा चौकसे को 21-12, 21-11 से हराया। 15 वर्ष बालक वर्ग के सेमीफाइनल में प्रग्यान सलुजा ने असगर अली पथरिया को 21-19,21-18 से और मेहर आनंद ने पनव कासलीवाल को 19-21, 21-16,21-11 से पराजित किया। 17 वर्ष बालक वर्ग के सेमीफाइनल में प्रग्यान सलुजा ने गौतम मूणत को 21-17,17-21, 21-14 से और युवराज तिवारी ने ओमकार साहु को 21-8,21-9 से हराया।

सरताज अकादमी प्रबंध निदेशक, मुख्य निर्णायक धर्मेश यशलहा ने बताया कि स्पर्धा में सेमीफाइनल में पराजित दोनों खिलाड़ियों को तीसरे स्थान का पुरस्कार दिया जाएगा। स्पर्धा के सर्वश्रेष्ठ बालिका और बालक खिलाड़ी का पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here