Home मध्यप्रदेश Navratri begins in Harda | हरदा में नवरात्रि का शुभारंभ: 40 से...

Navratri begins in Harda | हरदा में नवरात्रि का शुभारंभ: 40 से अधिक स्थानों पर विराजीं मां दुर्गा की नयनाभिराम प्रतिमाएं; विधि-विधान से की गई घट स्थापना – Harda News

39
0

[ad_1]

हरदा जिले में गुरुवार से 9 दिवसीय नवरात्र महोत्सव की शुरुआत हो गई है। इस दौरान पूरे नौ दिनों तक पूरा शहर मां की भक्ति में रमा नजर आएगा। सुबह से ही मां दुर्गा के दर्शन के लिए मंदिरों में लंबी लाइन देखने को मिली। घर-घर कलश स्थापना के साथ ही दुर्गा पंडा

.

शहर में करीब 40 से अधिक स्थानों पर दुर्गा प्रतिमाएं विराजित हुई है।चौक चौराहों सहित विभिन्न कॉलोनियों से लोग मां को लेने के लिए गाजे-बाजे के साथ निकले।डीजे पर मां के भजनों पर झुमते भक्त अनायास ही लोगों को लुभा रहे थे। सभी रास्तों पर मां के भक्तों ने मां के आगमन पर स्वागत कर आरती की।

ऐसी मान्यता है कि जितने अच्छे और बड़े जवारे होंगे घर में उतनी ही सुख समृद्धि आती है। इसी उद्देश्य से मंदिरों, पंडालों और घरों में जवारे भी बाए गए। नौ दिनों तक मां की पूजा आराधना के साथ जवारे की सेवा भी भक्त करेंगे। विभिन्न आयोजन समितियों द्वारा गरबा कराया गया। स्टेज पर सजी धजी कन्याओं ने मां के गीतों पर गरबों की मोहक प्रस्तुतियां दी।

गाजे-बाजे के साथ प्रतिमाओं को पंडालों तक लाया गया

आज यानी गुरुवार सुबह से लेकर देर शाम तक जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्गा प्रतिमाओं को बेंड बाजे के साथ ले जाने का सिलसिला जारी है। अलग-अलग दुर्गा उत्सव समितियों के द्वारा एक से बढ़कर एक नयनाभिराम दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना का सिलसिला जारी है।दुर्गा उत्सव को लेकर पंडालों में विशेष साज सज्जा की गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here