Home मध्यप्रदेश Jyoti Sunere handed over additional charge of Nagar Palika Tikamgarh | ज्योति...

Jyoti Sunere handed over additional charge of Nagar Palika Tikamgarh | ज्योति सुनेरे को सौंपा नपा टीकमगढ़ का अतिरिक्त प्रभार: नगरीय प्रशासन सागर के संयुक्त संचालक ने जारी किया आदेश – Tikamgarh News

15
0

[ad_1]

टीकमगढ़ नगर पालिका में बड़ागांव नगर परिषद सीएमओ ज्योति सुनेरे को सीएमओ का प्रभार सौंपा गया है। नगरीय प्रशासन सागर के संयुक्त संचालक ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है। इसके पहले शहरी विकास अभिकरण अधिकारी शिवी उपाध्याय को नपा सीएमओ का अतिरिक

.

नपा सीएमओ गीता मांझी पर लापरवाही के आरोप लगाए गए थे। गीता मांझी के खिलाफ नपा के भाजपा और कांग्रेस के 26 पार्षदों ने कलेक्टर को पत्र सौंपा था। उन्होंने सीएमओ को हटाए जाने की मांग की थी। कार्रवाई नहीं होने पर नगर पालिका में तालाबंदी करने और धरना प्रदर्शन की चेतावनी की थी।

भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों के विरोध के चलते नगरीय प्रशासन आयुक्त ने सीएमओ को सस्पेंड करने के संबंध में आदेश जारी किया था। गुरुवार को नगरीय प्रशासन सागर के संयुक्त संचालक ने ज्योति सुनेरे को नगर पालिका टीकमगढ़ का सीएमओ नियुक्त करने के संबंध में आदेश जारी किया है।

ज्योति सुनेरे नगर परिषद बड़ागांव धसान की सीएमओ हैं। उन्हें टीकमगढ़ नगर पालिका का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसके पहले नगरीय प्रशासन सागर के संयुक्त संचालक ने गुनौर सीएमओ को नपा सीएमओ का अतिरिक्त प्रभार सौंपने के संबंध में पत्र जारी किया था, लेकिन सीएमओ ने ज्वाइन करने से मना कर दिया था।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here