[ad_1]
श्री सकल पंच राठौर समाज युवा संगठन ने सामूहिक पितृ तर्पण किया। संगठन सदस्यों ने राष्ट्रवीर संत शिरोमणि दुर्गादास राठौर एवं समाज के पितरों का तर्पण राठौर विद्या निकेतन, समाजवादी इंदिरा में किया। आचार्य अंकित चौबे ने मंत्र उच्चारण और विधि विधान के साथ
.
श्री सकल पंच राठौर समाज युवा संगठन अध्यक्ष गोविंद राठौर ने बताया सभी समाज बंधु एक स्थान पर सामूहिक पितृ तर्पण करे इस भाव के साथ निशुल्क सामूहिक पितृ तर्पण का आयोजन किया। संरक्षक विनोद राठौर,बाबूलाल राठौर, छगनलाल राठौर, महामंत्री विजय राठौर, युवा समाजसेवी चेतन राठौर के सान्निध्य में तर्पण हुआ। तर्पण की सामग्री भी यहां निशुल्क उपलब्ध कराई। अपने पितरों के निमित्त किए गए तर्पण का जल, सामग्री एकत्रित कर सूर्यास्त के पहले युवा संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम राठौर, संरक्षक रितेश राठौर,आयुष राठौर, निलांशु राठौर, गोविंद राठौर ने गंभीर नदी में विसर्जित की।

इस अवसर पर सकल पंच राठौर समाज युवा संगठन के कुनाल राठौर, राहुल राठौर, युवा संगठन महामंत्री राजू राठौर, हर्ष राठौर, विपिन राठौर, रोहित राठौर, महिला मंडल अध्यक्ष ब्रजबाला राठौर, भावना गेहलोत, कोषाध्यक्ष पंकज राठौर आदि उपस्थित थे।
[ad_2]
Source link



