[ad_1]

आगर मालवा जिला मुख्यालय पर बुधवार को जावद निवासी निर्मल कुमार पाटनी की बैंड-बाजे के साथ बिनौली यात्रा निकाली। यात्रा बैजनाथ धाम काॅलोनी से शुरू हुई जो नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई विवेकानंद नगर स्थित दिगंबर जैन मंदिर पहुंची, जहां उसका समापन किया
.
यात्रा के दौरान मार्ग में समाजजनों ने मुनि दीक्षार्थी निर्मल कुमार पाटनी का श्रीफल और माला से सम्मान किया। इस दौरान बिनौली यात्रा में बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। दीक्षार्थी के आगर निवासी भतीजे लोकेश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि 65 वर्षीय निर्मल कुमार पाटनी आने वाली 19 जनवरी 2025 को हुबली कर्नाटक में दिगंबर जैनाचार्य गुप्ती नदी महाराज की पावन निश्रा में मुनि दीक्षा प्राप्त करेंगे।
[ad_2]
Source link

